पठानकोट हमलाः अब हो सकते है एसपी सलविंदर सिंह गिरफ्तार, बदल रहे है बार बार!

पठानकोटः पठानकोट वायुसेना ठिकाने पर हुए आतंकवादी हमले के सिलसिले में पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सलविंदर सिंह से कल NIA ने 8 घंटे तक पूछताछ की, जिस दौरान जांचकर्ताओं को दिए उनके बयानों में विरोधाभास नजर आए जिसके बाद एसपी गिरफ्तार हो सकते हैं।
पठानकोट एयर फोर्स बेस पर आतंकी हमले की गुत्थी सुलझाने के लिए NIA मुख्यालय में गुरदासपुर के एसपी सलविंदर से फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया। NIA का कहना है कि सलविंदर को क्लीन चिट नहीं दी गई है।
NIA की 10 सदस्यीय टीम आतंकी हमले के सुबूत एकत्र करने में अब भी जुटी हुई है। डीआइजी के नेतृत्व में इस टीम ने सोमवार को पठानकोट एयरबेस से एके 47 की एक मैगजीन, एक दूरबीन और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। लेकिन यह साफ नहीं है कि यह मोबाइल आतंकियों द्वारा भारत के भीतर छीने गए मोबाइल में से एक है या फिर अपने साथ पाकिस्तान से लाए थे।
NIA ने बाबा सोमी को भी उठाया
भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट स्थित गांव तल्लूर में पीर बाबा की मजार के गद्दीनशीन सोमी बाबा को भी नैशनल इंवेस्टीगेशन एजैंसी ने पूछताछ के लिए उठा लिया। आतंकियों द्वारा अपहरण किए जाने से पहले एसपी सलविंदर बाबा सोमी से ही मिल कर लौट रहे थे।
NIA लेगी इंटरपोल की मदद, पाक में कुछ संदिग्ध गिरफ्तार
पठानकोट एयर बेस पर आतंकी हमले की जांच कर रही NIA की टीम इंटरपोल से मदद लेगी। NIA इंटरपोल के ब्लैक कॉर्नर नोटिस हासिल करने की कोशिश करने में लगी है ताकि सुरक्षाबलों के जवाबी कार्रवाई में मारे गए आतंकियों के बारे में जानकारी मिल सके।
इस बीच पता चला है कि भारत सरकार ने जो सबूत दिए थे उसके आधार पर पाकिस्तान में कुछ संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई है। पाक पीएम नवाज शरीफ ने आईबी, आईएसआई, मिलिट्री इंटेलिजेंस, एफआईए और पुलिस की एक संयुक्त जांच टीम बनाने का आदेश दिया है। यह जांच टीम पठानकोट हमले के पाक से जुड़े तारों की सघन जांच करेगी
Next Story