Archived

शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने हेतु पुलिस अधिकारियों ने कसी कमर

Special News Coverage
8 Dec 2015 7:49 AM GMT

ips atul saxena
संभल (आर के त्यागी)ः बैठक मे पुलिस अधिकारियो को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने कहा कि जिसकी जहा ड्यूटी लगी हो वह उस गाव में सुनिश्चित करेगे कि कोई बाहरी पुलिस कर्मी, होमगार्ड व अग्निशमन का कर्मचारी न हो।

police up
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गाव में भ्रमण कर इसकी जानकारी प्राप्त कर ले। यदि एैसी जानकारी मिले तो तत्काल इसकी सूचना दे। सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गाॅव में भ्रमण कर शरारती एव असमाजिक तत्वों को मतदान से पूर्व गिरफ्तार कर ले ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की अशाॅन्ति न हो सके। उन्हौने कहा कि सभी मतदान केन्द्रो/बूथो पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगे। 100 कलस्टर मोबाईल तथा 54 सैक्शन पैरा मिलिटरी व पीएसी सहित सशस्त्र फोर्स सभी मतदान केन्द्रो पर उपलब्ध रहेगे।
Next Story