सुल्तानपुर (ब्रजेश वर्मा) : सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षैत्र के राजापुर गाँव में एक परिवार को बेहतर जिंदगी देने की आस में एक व्यक्ति परिवार से दूर सउदी अरब चला तो गया लेकिन वापस नहीं लौटा। वापस लौटी तो उसके मरने की खबर, लेकिन परिवार को अब तक उसके जिंदा होने की आस है। उनका मानना है कि भारत सरकार उसे वापस ला सकती है। इसी आशा में इस बेहद गरीब परिवार ने प्रधानमंत्री मोदी से गुहार लगाई है।
मृतक की पत्नी
2013 में दो साल के वीजे पर शिवरथ मोर्या को अबहा शहर के फाउंडेशन मुस्तफा अब्दुल वहाब नामक कम्पनी ने बतौर ग्रिल बिल्डर एग्रीमेंट पर बुलाया था। कुछ दिनों तक तो शिवरथ ठीक रहा लेकिन बाद में उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। दो साल बीत जाने के बाद भी उसे घर आने के लिए छुट्टी नहीं दी गई। मालिक ने उस पर बहुत जुल्म किये जिसे फोन पर शिवरथ ने परिजनों को बताया। वहीं कुछ दिनों तक कोई फोन नहीं आने के बाद बीती 18 मार्च को उसकी मौत की खबर मिली।

मृतक की बेटी
परिवार वालों का कहना है कि शिवरथ मोर्या की मौत नहीं हुई है उसके मालिक ने उसे बंधक बनाकर रखा है। परिवार की मानें तो उसकी मौत की झूठी खबर भेजी गई है। क्योंकि वहां का मालिक उसका शव भी भेजने को तैयार नहीं है।

राजापुर गाँव
परेशान परिवार ने प्रधानमंत्री मोदी, सांसद वरुण गांधी, सुषमा स्वराज समेत विदेश मंत्रालय से उसे छुड़ाने या मौत की सूरत में उसके शव को वापस लाने की गुहार लगाई है।