Archived

यूपीः जनवरी में 17 केन्द्रीय मंत्री रहेंगे प्रदेश के 23 लोकसभा क्षेत्रों में

Special News Coverage
5 Jan 2016 9:53 AM GMT
BJP

लखनऊः राजग सरकार के 17 मंत्री जनवरी माह में प्रदेश के 23 लोकसभा क्षेत्रों में प्रवास पर रहेंगे। प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर आगरा, केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लखनऊ, रसायन उर्वरक मंत्री अनंत कुमार गोरखपुर, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह मुरादाबाद और अलीगढ़, खाद्य मंत्री राम विलास पासवान इलाहाबाद में रहेंगे।


मंगलवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि देश की संसद को बाधित कर विकास की योजनाओं को रोकने में जुटे दल जब सत्ता में थे तब चर्चा से भागते थे और जब प्रतिपक्ष में है तो चर्चा न हो इसकी लगातार कोशिश हो रही है। जनवरी माह में पार्टी द्वारा 23 लोकसभा क्षेत्रों में मंत्रियों के कार्यक्रम तय किये गये है। केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव 7 जनवरी से 9 जनवरी तक कुशीनगर और देवरिया लोकसभा क्षेत्र में प्रवास पर रहेंगे। जबकि केन्द्रीय साइस एंड टेक्नोलाॅजी मंत्री डा0 हर्षवर्धन सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र में 11-12 जनवरी को रहेंगे, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी 16-17 जनवरी को अमेठी संसदीय क्षेत्र में, मंत्री विजय सांपला 18 से 20 जनवरी तक बहराइच, मंत्री गिरिराज सिंह 20 जनवरी को मथुरा 23 जनवरी को फैजाबाद तथा मंत्री नितिन गड़करी 20-21 जनवरी को लखनऊ में रहेंगे।


पाठक ने बताया कि केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह मुरादाबाद संसदीय क्षेत्र में प्रवास पर है वे 24 और 25 जनवरी को अलीगढ़ के प्रवास पर रहेंगे। श्री राम विलास पासवान 24 जनवरी को इलाहाबाद रहेंगे। मंत्री मनोहर पर्रिकर आगरा, मंत्री अनंत कुमार गोरखपुर, मंत्री वीरेन्द्र सिंह बुलन्दशहर, मंत्री पीयूष गोयल बलिया, फूलपुर,मंत्री सांवर लाल जाट बागपत, मंत्री निहाल चन्द्र जालौन,मंत्री उपेन्द्र कुशावाहा चंदौली, मंत्री कृष्णपाल मुजफ्फरनगर झांसी, मंत्री कर्नल राजवर्धन सिंह राठौर मेरठ, रामपुर लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास कार्यक्रमों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है।
Next Story