लखनऊ
यूपी सरकार प्रदेश के विकास को लेकर हर समय चिंतित नजर आ रही है निष्क्रिय अधिकारीयों या सरकार की मंशा के अनुरूप काम करने में असमर्थ अधिकारीयों के ट्रांसफर के दौर में आज 2 आईएएस सहित 15 पीसीएस अधिकारीयों के ट्रांसफर किये गये।
उत्तर प्रदेश में दो आईएएस अफसरों के तबादले में झाँसी कमिश्नर के पद पर भेजे गये महेश गुप्ता को वेटिंग में डाला गया तो झांसी कमिश्नर पद पर के मोहनराव को नियुक्त किया गया है। झाँसी कमिश्नर के पद से भी महेश गुप्ता हटाए गए।
यूपी में 15 पीसीएस अफसरों के तबादले
पीसीएस अधिकारी अवनीश शर्मा सचिव मेरठ प्राधिकरण, जयशंकर मिश्रा अपर जिलाधिकारी-ई गाजियाबाद, जितेंद्र कुमार शर्मा सिटी मजिस्ट्रेट पीलीभीत, सुरेंद्र बहादुर यादव सिटी मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद, करमेंद्र सिंह सीडीओ फिरोजाबाद, सूर्यमणि लालचंद्र विशेष सचिव संस्कृति, उदय सिंह अपर जिलाधिकारी वित्त मैनपुरी, कुंजबिहारी अग्रवाल अपर जिलाधिकारी वित्त हरदोई, अनूप श्रीवास्तव CDO रायबरेली बनाये गये।
पीसीएस अधिकारी राजेश कुमार पांडेय एडीएम प्रशासन लखनऊ, अनिल कुमार सिंह एडीएम सिविल सप्लाई लखनऊ, सूर्यनारायण यादव अपर जिलाधिकारी वित्त अमेठी, तिलकधारी सचिव झांसी विकास प्राधिकरण, महेशचंद्र शर्मा अपर जिलाधिकारी वित्त एटा, हवलदार यादव अपर जिलाधिकारी वित्त चित्रकूट बनाये गये।