राज्य

जिलाधिकारी द्वारा दो परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को

Special Coverage News
13 Feb 2019 4:41 AM GMT
जिलाधिकारी द्वारा दो परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को
x

सुलतानपुर: जिलाधिकारी विवेक एवं अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 द्वारा आयोजित वर्ष 2019 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट प्रथम पाली की चल रही बोर्ड परीक्षाओं का आज औचक निरीक्षण राजकीय इण्टर कालेज व केशकुमारी बालिका इण्टर कालेज के विभिन्न कक्षों किया तथा सीसीटीवी कैमरा व वायस रिकार्डर को भी परखा।

जिलाधिकारी ने राजकीय इण्टर कालेज में प्रथम पाली की चल रही हाईस्कूल हिन्दी विषय व इण्टरमीडिए सामान्य आधारित विषय की परीक्षा विभिन्न कक्षों का औचक निरीक्षण करते पाया की परीक्षा शान्तिपूर्ण व नकल विहीन तथा सुचतापूर्ण चल रही थी। उन्होंने परीक्षा इन्चार्ज नरेन्द्र कुमार यादव व अच्छेलाल यादव तथा प्रधानाचार्य जयप्रकाश यादव से वायस रिकार्डर के द्वारा विभिन्न कक्षों का जायजा लिया। इसके अलावा कापी संकलन केन्द्र/कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा सीसीटीवी कैमरा की भी जानकारी ली और निर्देशित किया कि सीसीटीवी कैमरा व वायस रिकार्डर बराबर क्रियाशील रहे।

उन्होंने राजकीय इण्टर कालेज का निरीक्षण करने के पश्चात् केशकुमारी बालिका इण्टर कालेज पहुंचे और वहां वायस रिकार्डर का निरीक्षण करते हुए विभिन्न कक्षों में चल रही परीक्षाओं का भी जायजा लिया। केन्द्र व्यवस्थापक श्रीमती पूनम प्रियदर्शी व परीक्षा प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में आज 502 छात्र/छात्राओं में 11 बच्चे अनुपस्थित है तथा इण्टरमीडिएट में सामान्य आधारित विषय में 40 बच्चों में सभी बच्चे परीक्षा दे रहे है। जिलाधिकारी ने वायस रिकार्डर भी चलवाकर विभिन्न कक्षों में चल रही परीक्षा को परखा। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के लिए पेयजल, प्रकाश, शौचालय आदि की व्यवस्था तथा नकल विहीन व सुचितापूर्ण एवं पवित्रता के साथ परीक्षा कराये जाने का निर्देश सम्बन्धित को दिए। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह व सचल दस्ता आदि भी उपस्थित रहा।

Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story