लाइफ स्टाइल

बिस्तर पर रखे मोबाइल में विस्फोट, 14 साल की लड़की की मौत - ये ख़बर आपको जरूर पढ़नी चाहिए

Special Coverage News
30 Sep 2019 9:47 AM GMT
बिस्तर पर रखे मोबाइल में विस्फोट, 14 साल की लड़की की मौत - ये ख़बर आपको जरूर पढ़नी चाहिए
x
लड़की ने अपने स्मार्टफोन को चार्ज में लगाकर तकिए पर रखा था. जब वह सो रही थी, इसी दौरान फोन में विस्फोट हो गया..

मोबाइल फोन में विस्फोट होने से एक 14 साल की लड़की की मौत का मामला सामने आया है. लड़की ने अपने स्मार्टफोन को चार्ज में लगाकर तकिए पर रखा था. जब वह सो रही थी, इसी दौरान फोन में विस्फोट हो गया. ये मामला कजाकिस्तान के बास्तोब का है.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 साल की अलुआ एसेटकिजी सोते वक्त गाने सुन रही थी. रिश्तेदारों को सुबह में उसकी डेड बॉडी बिस्तर पर मिली. पास में रखे गए फोन में विस्फोट हुआ था. पुलिस ने कहा कि लड़की का फोन चार्जिंग पर लगा हुआ था. ऐसा माना जा रहा है कि सिर में चोट लगने की वजह से लड़की की तुरंत मौत हो गई.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने भी मामले की जांच की. उन्होंने फोन के ओवरहीटिंग को घटना के लिए जिम्मेदार बताया. लड़की की मौत को दुखद 'दुर्घटना' करार दिया गया है.

हालांकि, विस्फोट हुए स्मार्टफोन का ब्रांड नेम सार्वजनिक नहीं किया गया है. मृत लड़की अलुआ की दोस्त अयाझान ने लिखा- मैं अब भी विश्वास नहीं कर पा रही हूं. हम लोग बेस्ट फ्रेंड थे और बचपन से साथ थे. हमेशा तुम्हारी कमी रहेगी.


Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story