लाइफ स्टाइल

6GB रैम के साथ Honor Play भारत में लॉन्च, जानें- कीमत और फीचर्स

Arun Mishra
6 Aug 2018 9:04 AM GMT
6GB रैम के साथ Honor Play भारत में लॉन्च, जानें- कीमत और फीचर्स
x
Huawei के सब ब्रांड हॉनर ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Honor Play लॉन्च कर दिया है.
नई दिल्ली : Huawei के सब ब्रांड हॉनर ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Honor Play लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे 4GB+64GB और 6GB+64GB वाले दो वेरिएंट में उतारा है. भारत में इनकी कीमत क्रमश: 19,999 रुपये और 23,999 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री आज यानी 6 अगस्त से ही शाम 4 बजे से होगी. ग्राहक इसे अमेजन इंडिया की साइट से एक्सक्लूसिव तौर पर खरीद पाएंगे.
ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लू और नेवी ब्लू कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. लॉन्च ऑफर के तौर पर अमेजन से इस स्मार्टफोन को खरीदने पर ग्राहकों को वोडाफोन की ओर से हर महीने 10GB अतिरिक्त डेटा दिया जाएगा. साथ में अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन और अन्य फायदे भी मिलेंगे.


Honor Play के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Honor Play एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड EMUI 8.2 पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 19.5:9 रेश्यो के साथ 6.3-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB या 6GB रैम के साथ हुआवे HiSilicon Kirin 970 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें GPS टर्बो टेक्नोलॉजी भी दी गई है जो स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है.
फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. इनके साथ में सिंगल LED फ्लैश भी दिया गया है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसका अपर्चर f/2.0 है.
इस स्मार्टफोन में मौजूद 64GB इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac (डुअल-बैंड, 2.4GHz और 5GHz), ब्लूटूथ v4.2, USB टाइप-C (v2.0), GPS/ A-GPS और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है. इसके रियर पैनल में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3750mAh की है.
Next Story