लाइफ स्टाइल

सैमसंग, एप्पल के नहीं, इस मोबाइल के दीवाने है भारतीय, रोज 55 हजार लोग खरीदते है इसे

Special Coverage News
7 Sep 2019 6:29 AM GMT
सैमसंग, एप्पल के नहीं, इस मोबाइल के दीवाने है भारतीय, रोज 55 हजार लोग खरीदते है इसे
x

शियोमी (Xiaomi) भारतीयों की पहली पसंद बन गई है. शियोमी ने ऐलान किया है कि अब तक पिछले पांच सालों में कंपनी ने 10 करोड़ स्मार्टफोन्स बेचे हैं. शियोमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्लोबल VP मनु जैन (Manu Jain) ने 10 करोड़ स्मार्टफोन यूज़र्स का शुक्रिया अदा किया है. साथ ही उन्होंने वादा किया है कि आगे भी लोगों को बेहतरीन एक्सपीरिएंस मिलता रहेगा.

कंपनी ने ट्वीट कर बताया कि हमने 5 सालों में 10 करोड़ स्मार्टफोन बेचें हैं. हमारे फोन हर साल 2 करोड़, हर महीने 1 करोड़ 67 लाख, हर दिन 55 हज़ार, हर घंटे 2.3 हज़ार, हर मिनट 38 फोन और हर सेकेंड 2 फोन में बिके. इसी के बदौलत कंपनी भारत में लगातार आठ तिमाही से भारत में स्मार्टफोन सेग्मेंट में नंबर-1 है.

Xiaomi ने कहा है कि 2019 की दूसरी तिमाही में Redmi 6A और Redmi Note 7 Pro बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स रहे हैं. IDC 2019 की रिपोर्ट के हवाले से कंपनी ने बताया है कि जुलाई 2014 की तीसरी तिमाही से लेकर जुलाई 2019 तक कंपनी ने देश भर में 10 करोड़ स्मार्टफोन्स बेच दिए हैं.

पहली सेल में Redmi Note 8 Pro की बिक्री...

चीन में Redmi Note 8 Pro की पहली सेल में 3 लाख यूनिट की सेल की. रेडमी के CEO लू वीबिंग ने सोशल नेटवर्किंग साइट Weibo पर 3 लाख यूनिट्स बिकने की घोषणा की थी. Redmi Note 8 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18w फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है. इसके अलावा इस फोन में 6.3 इंच का डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story