Top Stories

मतगणना स्थल पर पहुंचे डीएम एसपी, मतगणना का काम शुरू

मतगणना स्थल पर पहुंचे डीएम एसपी, मतगणना का काम शुरू
x

शामली में मतगणना का काम शुरू हो गया है। थोड़ी में रुझान सामने आने लगेंगे। डीएम जसजीत कौर ने कहा कि जिले की तीनों विधानसभा सीटों की मतगणना पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण हैं। सुबह आठ बजे पोस्टल बैलेटों की गिनती शुरू होगी, वहीं साढे आठ बजे ईवीएम के मतों की गिनती प्रारंभ होंगी। तीनों विधानसभाओं की मतगणना तीन बजे तक पूरी हो सकेगी।

डीएम ने स्पष्ट किया कि केवल पासधारकों को ही मतगणना के लिए एंट्री मिलेगी। एसएसपी सुकीर्ति माधव ने कहा कि वीडियोग्राफी व ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। भीड़-भाड़ व माहौल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।विपक्षी पार्टियों के DM ईवीएम में गडबडी के प्रयासों के आरोप के बारे में पूछे जाने पर डीएम ने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ प्रशासन की कई बार बैठक हुई है। उन्हें बताया गया कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही मतगणना कराई जाएगी। उन्हें आशा है कि इस प्रकार की कोई समस्या पैदा नहीं होगी।

डीएम ने बताया कि आरओ की टेबल के निकट एक और टेबल की व्यवस्था की गई है, जहां प्रत्याशी या उनका एक एजेंट वहां बैठ सकता है। तीनों विधानसभा में 25,26 व 27 राउंड हैं। जिनकी मतगणना करीब तीन बजे तक पूरी होंगी। एसएसपी सुकीर्ति माधव ने कहा कि मतगणना के दौरान किसी भी स्थान पर भीड एकत्र नहीं होने दी जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह मौजूद रहे।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story