लाइफ स्टाइल

Bhojpuri:खेसारी की 'पारो' पवन सिंह के भोजपुरी गाना 'लाल घाघरा' में किया धमाकेदार डांस, नम्रता मल्ला का दिखा HOT अवतार

Special Coverage Desk Editor
14 Sept 2022 3:38 PM IST
x
Pawan Singh New Bhojpuri Song 2022 Lal Ghaghra: पवन सिंह और नम्रता मल्ला का मोस्ट अवेटेड भोजपुरी सॉन्ग 'लाल घाघरा' रिलीज होने के साथ ही धमाल मचाने लगा है. इस गाने में नम्रता मल्ला और पवन सिंह के बीच दमदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

Pawan Singh And Namrata malla New Bhojpuri Song 2022: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh ) और भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की मशहूर सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) का न्यू भोजपुरी सॉन्ग 2022 'लाल घाघरा' (Lal Ghaghra) रिलीज हो गया है. भोजपुरी आइटम सॉन्ग 'लाल घाघरा' में खेसारी लाल यादव की 'पारो' नम्रता मल्ला (Namrata malla) 'लाल घाघरा' में गर्दा उड़ा रही है. 'लाल घाघरा' भोजपुरी गाने में नम्रता मल्ला और पवन सिंह के बीच दमदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर पवन सिंह और नम्रता मल्ला का मोस्ट अवेटेड भोजपुरी सॉन्ग को बुधवार को रिलीज कर दिया गया है.

पवन सिंह और नम्रता मल्ला का मोस्ट अवेटेड भोजपुरी सॉन्ग 'लाल घाघरा' रिलीज होने के साथ ही धमाल मचाने लगा है. इस गाने में नम्रता मल्ला और पवन सिंह के बीच दमदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. वायरल हो रहा यह गाना दर्शकों की जुबां पर चढ़ा हुआ नजर आ रहा है. गाना रिलीज होने के कुछ ही घंटों में यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है. नम्रता मला इस गाने में लाल घाघरा पहने हुए दर्शकों के दिलों पर राज करती नजर आ रही हैं. तो वहीं पवन सिंह इस गाने में किसी हैंडसम हंक से कम नहीं लग रहे.

'लाल घाघरा' गाने की वीडियो की बात करे तो पवन सिंह नम्रता मल्ला को बोल रहे हैं- गांव टोला कबसे हिलैलू गली-गली, देखते तोहके लोगन में मचल खलबली. 'लाल घाघरा' गाने में पावर स्टार पवन सिंह का साथ भोजपुरी सिनेमा की मशहूर सिंगर शिल्पा राज दे रही हैं. दोनों की जुगलबंदी फैंस को काफी पसंद आ रही है. इस भोजपुरी गाने की लिरिक्स को ....... लाल घाघरा भोजपुरी गाना शादी और पार्टियों में सबकी पसंद होने वाला है. इस गाने पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर रील्स और वीडियो बनाने वाले हैं.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story