अमेठी

मुख्यमंत्री समग्र गाँव में जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर किया स्थलीय सत्यापन

Special Coverage News
8 Dec 2018 1:17 PM GMT
मुख्यमंत्री समग्र गाँव में जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर किया स्थलीय सत्यापन
x

राम मिश्रा/अखिलेश शुक्ला

अमेठी: अमेठी जिलाधिकारी शकुन्तला गौतम ने शनिवार को अमेठी जनपद के इकलौते मुख्य मंत्री समग्र गांव मवैया रहमतगढ मे विकास कार्यो की स्थलीय निरीक्षण करते हुए मवैया प्राथमिक विद्यालय मे जन चौपाल लगाकर शासन द्वारा संचालित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से विकास कार्यों की जानकारी भी ली ग्रामीणों द्वारा शौचालय का प्रयोग कम करने के कारण एडीओ पंचायत व सचिव को कड़ी फटकार लगाई सड़क के जर्जर होने की शिकायत पर डीएम ने पीडब्लूडी अधिशाषी अभियंता को कडी फटकार लगाते हुए जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए|

स्थलीय सत्यापन में डीएम अमेठी शकुन्तला गौतम ने पाया इस गांव में अंत्योदय के 269 तथा पात्र गृहस्थी के 1352 राशनकार्ड लाभार्थी और 177 प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी तथा 275 मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थी हैं तथा सभी आवास है तथा मनरेगा के अंतर्गत 1223 जॉब कार्ड धारक लाभार्थी हैं वही वृद्धावस्था पेंशन के 138 विधवा के 34 तथा दिव्यांग पेंशन के 25 लाभार्थी हैं सभी को पेंशन मिल रही है गांव में 143 हैंडपंप हैं सभी चालू अवस्था में है और राज्य वित्त एवं 14वें वित्त के अंतर्गत कुल 28 कार्य कराए गए हैं तथा इस गांव में 1307 लाभार्थियों को इज्जतघर का निर्माण हेतु पैसा उनके खाते में भेजा गया था जिसके सापेक्ष 1032 इज्जत घरों का निर्माण हो चुका है तथा 74 नए लाभार्थियों का नाम सूची में दर्ज किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम के साथ ही 06 माह के बच्चों को प्रथम बार अन्नप्राशन कराया।




जिलाधिकारी अमेठी ने विकासखंड बाजार शुकुल की ग्राम पंचायत मवैया रहमतगढ के मवैया प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को चौपाल लगाकर शासन द्वारा संचालित विकास कार्यों की जानकारी लिया तथा सीएचसी प्रभारी डाक्टर शैलेश गुप्ता को 14 कुपोषित बच्चो को रेड जोन से 31 मार्च तक ग्रीन जोन मे कराने के निर्देश दिए वही बाल विकास एव पुष्टाहार परियोजना द्वारा आयोजित पहली बार गर्भवती हुई नौ महिलाओं की गोदभराई किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की अस्तित्व बेटियों मे है ।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनोज कुमार,उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना देवी दयाल वर्मा,जिला विकास अधिकारी बंशीधर सरोज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर एम श्रीवास्तव,प्रभागीय वनाधिकारी करनसिंह गौतम,जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह,जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडेय,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रमेश पाठक, खंड विकास अधिकारी बाजार शुकुल सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Next Story