अमेठी

कमरौली और कानपुर की भिड़ंत, ट्राफी पर कमरौली का कब्जा

Special Coverage News
6 Dec 2018 3:58 AM GMT
कमरौली और कानपुर की भिड़ंत, ट्राफी पर कमरौली का कब्जा
x

राम मिश्रा/अखिलेश शुक्ला अमेठी: खेल से युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास होता है स्वस्थ जीवन में खेल की अहम भूमिका है खेल भाईचारे बनाने में भी अहम भूमिका निभाता है शरीर स्वस्थ रखने के लिए खेल की विशेष आवश्यकता है ग्रामीण अंचल में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में गांव की युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलता है |

उक्त बाते एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ़ गोपाल जी ने समापन अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए व्यक्त किए पांच दिवसीय अंतर्जनपदीय स्वर्गीय राज सिंह चंदेल क्रिकेट टूर्नामेंट विधायक व राज्यमंत्री सुरेश पासी पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी समेत दर्जनों प्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया ।

फाइनल में कमरौली का कब्जा-

बुधवार को फाइनल मैच कानपुर व कमरौली के बीच खेला गया जिसमें कमरौली टीम विजई रही है मैच में कमरौली ने 8 विकेट पर 170 रन बनाये जिसमे मसूक ने 26 रन व विनीत ने 38 रन तथा मनोज के 31 रन की मदद से 170 रन बनाए उसका पीछा करने उतरी कानपुर टीम से शैलंद्र ने 64 रन व प्रवीन ने 33 रन मनीष ने 17 रन की मदद से 156 रन ही बना सकी |

मोनू बने मैन ऑफ द मैच-

कमरौली कि तरफ से मोनू को मैन ऑफ द मैच तथा कानपुर के मुकेश कुमार को मैन ऑफ द टूर्नामेंट दिया गया समापन अवसर पर खिलाड़ियों को एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ़ गोपाल जी के हाथों पुरस्कार वितरण कराया गया |

इस अवसर पर जीतेन्द्र विजय सिंह ' मुन्ना, नीलकंठ सिरौलिया, सुरेश श्रीवास्तव,भूपेंद्र विजय सिंह,सर्वेश सिंह,अतीक अहमद तैफूरी, सोनू सिंह,जय सिंह चंदेल ,प्रशांत कुमार शुक्ला ,जितेंद्र गिरि,विक्रम सिंह,समेत सैकड़ों क्रिकेट प्रेमियों ने उत्साहवर्धन किया |

Next Story