अमेठी

सेवानिवृत्ति एक अनिवार्य प्रक्रिया है : स्वतंत्र सिंह रावत

Special Coverage News
29 Nov 2018 12:05 PM GMT
सेवानिवृत्ति एक अनिवार्य प्रक्रिया है : स्वतंत्र सिंह रावत
x

राम मिश्रा (अमेठी) : सेवानिवृत्ति एक अनिवार्य प्रक्रिया है नौकरी मिलने के दिन से ही हर अधिकारी व कर्मचारी को इसका पता रहता है सरकारी सेवा के दौरान कर्तव्य परायणता के साथ उसकी मनोवृत्ति यदि सही रहती है तो सेवाकाल निर्बाध समाप्त हो जाता है सेवानिवृत्ति सुख व दुःख का एक साथ अनुभव कराती है सुखद यह होता है कि सेवानिवृत्ति के बाद अपने परिजनों व समाजिक जीवन में अधिक समय देने का अवसर मिलता है ।

यह बात मुसाफिरखाना दीवानी न्यायालय के कार्यो से सम्बद्ध रहे पारसनाथ यादव की सेवानिवृत्ति पर दीवानी परिसर में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए दीवानी न्यायालय के जज स्वतंत्र सिंह रावत ने कही उन्होंने कहा कि एसआई पारसनाथ का सहयोगात्मक स्वभाव सभी के साथ देखा गया

जीवन यहां के लोग मेरे दिल में बसे रहेंगें-

इस मौके पर अपने विदाई समारोह में एसआई पारसनाथ यादव ने कहा कि पुलिस विभाग में 40 वर्ष सेवा के दौरान लगभग 8 वर्ष अमेठी में बीता यहां जैसे नागरिक कहीं नहीं मिले यहां से सेवानिवृत्त हो रहा हूॅं पूरे जीवन यहां के लोग मेरे दिल में बसे रहेंगे ।

उल्लेखनीय उपस्थिति-

विदाई समारोह के अवसर पर अधिवक्तागण में वरिष्ठ अधिवक्ता और पत्रकार केके सिंह,शैलेंद्र शुक्ल, राजू तिवारी, बीपी मिश्रा, व कर्मचारीगण में रीडर फूलचंद, स्टेनो राज कुमार श्रीवास्तव, लिपिक प्रकाश चंद्र मिश्र आदि ने सेवानिवृत्त हो रहे एसआई पारसनाथ की कार्यशैली की जमकर प्रशंसा करते हुए उनके दीर्घायु व सुखी जीवन की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित लोगो ने सेवानिवृत्त हो रहे एसआई पारसनाथ यादव का माल्यार्पण कर व अंगवस्त्र भेंटकर भावभीनी विदाई दी।




Next Story