अमेठी

धूं-धूं कर जला रावण का अहंकार,सत्य से असत्य गया हार

Special Coverage News
19 Oct 2018 4:26 PM GMT
धूं-धूं कर जला रावण का अहंकार,सत्य से असत्य गया हार
x

राम मिश्रा/सन्तोषतिवारी

अमेठी: सूफी संतों की नगरी अमेठी मे आज शाम सत्य,धर्म और अच्छाई की प्रेरणा देने वाला दशहरा पर्व को धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी के मौके पर भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया उन्होने रावण,के पुतले पर अपना अग्निबाण चलाकर स्वाहा कर दिया इस तरह असत्य पर विजय, बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म ने विजय प्राप्त की पूरा कस्बा श्रीराम की जय-जयकार से गूंज उठा दर्शकों ने भी आतिशबाजी कर विजयादशमी पर्व को धूमधाम से मनाया।

यहाँ हुआ दशानन का दहन- आज यानि शुक्रवार को राम लीला मैदान मुसाफिरखाना में रावण का पुतला जलाया गया पूरा मैदान श्रीराम की जय-जयकार से गूंज उठा दर्शकों ने आतिशबाजी का भी आनंद उठाया ।

निकाली गई भव्य झांकी- रामलीला कमेटी द्वारा राम,लक्ष्मण,सीता और हनुमान जी की भव्य झांकी निकाली गई और फिर भजन कीर्तन के बाद रावण के पुतले का दहन किया गया।

चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था- रावण दहन के समय और मेले के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था रखी इससे पहले पुलिस ने शांति समिति की बैठक आयोजित कर लोगों को शांतिपूर्वक दशहरे का पर्व मनाने की अपील की थी ।

Next Story