औरैया

उत्तर प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा, आठ अध्यापकों की मौत

Special Coverage News
6 July 2019 7:52 AM GMT
उत्तर प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा, आठ अध्यापकों की मौत
x

मनोज कटियार

यूपी के औरैया जिले में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां डीसीएम और ऑटो की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई।

यह घटना स्टेट हाईवे पर सहायल थाना क्षेत्र के गपचारियापुर की है। यहां भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में एक महिला अध्यापक समेत पांच अध्यापक शामिल हैं। हादसे में ऑटो चालक की भी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।





मृतकों में स्वरूपा शुक्ला (61) कार्यवाहक प्रधानाचार्य कन्या विद्यालय पुरवा सुजान में निवासी शांति नगर दिबियापुर, राकेश गुप्ता (61) पुत्र रामनाथ गुप्ता जनता इंटर कॉलेज पुरवा सुजान में टीचर, स्वतंत्र वर्मा (60) पुत्र लालमन निवासी भगवतीगंज दिबियापुर जनता इंटर कॉलेज पुरवा सुजान में टीचर, दिनेश कुमार वर्मा (40) निवासी लखीमपुर खीरी टीचर जनता इंटर कॉलेज, पंकज पाठक (35) ड्राइवर पुरवा भिखनी, संतोष राजपूत (50) पुत्र भगवानदीन निवासी गपचारियापुर टीचर लाल बहादुर शास्त्री पूर्व माध्यमिक विद्यालय इंगलिस टीचर, जमील (42) पुत्र रमजानी निवासी अबाबर दिबियापुर मीठे बतासा कारीगर, बबोल सिंह भदौरिया (45) पुत्र विक्रम भदौरिया निवासी सिखू ठेकेदार शामिल हैं।




घटना में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों में गोल्डी (18) पुत्री तेज सिंह निवासी बरियारेमऊ सहायल व रईस कुमार( 31) पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी कन्हो शामिल हैं। दोनों का सीएचसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां इनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।





Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story