बहराइच

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव परिणाम : 46 हज़ार 487 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार सरोज सोनकर विजयी रहीं

Special Coverage News
24 Oct 2019 12:33 PM GMT
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव परिणाम : 46 हज़ार 487 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार सरोज सोनकर विजयी रहीं
x

स्वप्निल द्विवेदी

बहराइच । उत्तरप्रदेश में आज ग्यारह विधानसभा क्षेत्रों में हुए चुनाव की मतगणना हुई जिसमें बलहा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार 46 हज़ार 487 वोटों से सरोज विजयी रहीं

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 बलहा (अ.जा.) उप निर्वाचन 2019 की निर्वाचन प्रक्रिया शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न होने पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशियों, भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पधारे हुए प्रेक्षकों, मीडिया प्रतिनिधियों विशेषकर पूरे उत्साह और उमंग के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले सभी मतदाताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

उल्लेखनीय है कि मतगणना स्थल कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर, बहराइच में बलहा विधानसभा उप निर्वाचन 2019 की मतगणना का कार्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय पर प्रारम्भ किया गया। मतगणना कार्य निर्बाध रूप से भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त किये गये सामान्य प्रेक्षक बी.के. पांड्या की निगरानी में शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। मतगणना में भारतीय जनता पार्टी की विजयी प्रत्याशी श्रीमती सरोज सोनकर को रिटर्निंग आफिसर उप जिलाधिकारी मोतीपुर कीर्ति प्रकाश भारती ने प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, पूर्व मंत्री सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर बहराइच में सामान्य प्रेक्षक बी.के. पांड्या की निगरानी में सम्पन्न हुई मतगणना कार्य के दौरान आयुक्त देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार व डीआईजी डाॅ. राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डाॅ. गौरव ग्रोवर, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रवीन्द्र कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे, नानपारा के अरूण चन्द्र, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 बलहा (अ.जा.) उप निर्वाचन 2019 अन्तर्गत कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर, बहराइच में सम्पन्न हुई मतगणना में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी किरन भारती को 43154, कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इण्डिया की प्रत्याशी कोयली को 2244, इण्डियन नेशनल कांग्रेस की प्रत्याशी मनु देवी 1353, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रमेश चन्द्र को 31640, भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सरोज सोनकर को 89641, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी धनपत प्रसाद को 2445, जय हिन्द समाज पार्टी के प्रत्याशी बैजनाथ 5745, जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी राम दयाल को 4762, निर्दलीय प्रत्याशी किरन देवी को 514, देवी प्रसाद को 1017 व लाल चन्द्र को कुल 808 मत प्राप्त हुए।

जबकि 2102 मतदाताओं द्वारा नोटा का विकल्प चुना गया। बलहा विधानसभा उप निर्वाचन के दौरान 33 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट का प्रयोग किया गया। जिसमें से समाजवादी पार्टी को 08, इण्डियन नेशनल कांग्रेस को 03, बहुजन समाज पार्टी को 07, भारतीय जनता पार्टी को 14, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी को 01 वोट प्राप्त हुआ।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story