Archived

बलिया में जली दलित महिला की मौत, गाँव में भारी तनाव

फ़ाइल फोटो
x
फ़ाइल फोटो
सूदखोर द्वारा जलाई दलित महिला की इलाज के दौरान मौत

बलिया: सूदखोर के द्वारा दलित महिला को जिन्दा जलाने का मामला सामने आया था. उस महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला की मौत की खबर से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.


जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मृतका के गांव पहुंचे. सरकार द्वारा पति को 4 लाख की आर्थिक सहायता दी गई. गांव में भारी पुलिस और पीएसी बल तैनात कर दिया गया है. यह घटना भीमपुरा थाना क्षेत्र के जजौली गांव की है. जहां 40 वर्षीय रेशमी घर पर सो रही थी. इस दौरान गांव के दबंग लोगों ने रेशमी के शरीर पर मिट्टी तेल छिड़कने के बाद आग लगा दिया. रात में ही पुलिस ने रेशमी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों के अनुसार वह करीब 60 प्रतिशत तक झुलस गयी है.


वहीँ परिजनों का आरोप है कि महिला ने सूदखोरों से सूद पर पैसा लेकर अपने दैनिक कार्य करती थी. लेकिन समय पर पूर्ण रूप से पैसे का भुगतान नहीं कर पाने के कारण जलाया गया है. अब उसका जीवन बचना भी मुश्किल दिखाई देता है.

http://specialcoveragenews.in/uttar-pradesh/ballia/burnt-dalit-woman-alive-in-up-480457

Next Story