बिजनौर

बिजनौर : कावड़ियों की थकान इस प्राचीन भैरो बाबा के मंदिर मे सोटे से थकान भी पल भर मे उतर जाती है

Shiv Kumar Mishra
19 Feb 2020 11:19 AM GMT
बिजनौर : कावड़ियों  की थकान इस प्राचीन भैरो बाबा के मंदिर मे सोटे से थकान भी पल भर मे उतर जाती है
x
वही सरकारी डाक्टर का भी यही कहना है की हमे शिव भक्ति की सेवा करना अच्छा लगता है हम दस साल मोटा महादेव मंदिर पर कैप लगा कर शिव भक्ति की सेवा करते है ।

फैसल खान बिजनौर

बिजनौर मे एक ऐसा मंदिर जहां उतरती है कावड़ियों की थकान इस प्राचीन भैरो बाबा के मंदिर मे सोटे से थकान भी पल भर मे उतर जाती है ।

बिजनौर के नजीबाबाद मे मोटा महादेव मंदिर मे शिवरात्रि के दिनों मे हजारों कावड़िए बरेली मुरादाबाद रामपुर अन्य जिलों से भी बिजनौर के नजीबाबाद के रास्ते से ही होकर गुजरते हैं हरिद्वार से चलकर मोटा महादेव मंदिर पर शिवभक्त पहला पड़ाव मोटा महादेव मंदिर पर आते हैं वही भैरव बाबा का सोटा लगा कर अपनी थकान दूर करवाते हैं ।

वही सरकारी डाक्टर का भी यही कहना है की हमे शिव भक्ति की सेवा करना अच्छा लगता है हम दस साल मोटा महादेव मंदिर पर कैप लगा कर शिव भक्ति की सेवा करते है ।

अगर हम बात करें कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं कावड़ यात्रा कि हर गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी । वही पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जनपद बिजनौर में दिखाई दे रहे हैं ।


Tags
Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story