इटावा

ट्रकों के नंबर बदलकर चोरी के ट्रक बेचने वाले गेंग का खुलासा, दो ट्रक किये बरामद

Shiv Kumar Mishra
16 Feb 2020 10:08 AM GMT
ट्रकों के नंबर बदलकर चोरी के ट्रक बेचने वाले गेंग का खुलासा, दो ट्रक किये बरामद
x
पुलिस द्वारा चोरी कर ट्रकों की नम्बर प्लेट एवं चैसिस नम्बर बदलकर बिक्री करने वाले अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह के 1 सदस्य को 2 ट्रको सहित गिरफ्तार किया।

इटावा : जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा चोरी कर ट्रकों की नम्बर प्लेट एवं चैसिस नम्बर बदलकर बिक्री करने वाले अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह के 1 सदस्य को 2 ट्रको सहित गिरफ्तार किया।

कैसे हुई गिरफ्तारी

देर रात्रि को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्रांन्तर्गत लोहन्ना चौराहे पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चैकिंग की जा रही थी चैकिंग के दौरान मुखविर द्वारा सूचना दी गई कि 2 संदिग्ध ट्रक कचौरा घाट की तरफ से लोहन्ना चौराहे की तरफ आ रहे है. जो कि चोरी के प्रतीत हो रहे है.

सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा लोहन्ना चौराहे पर सघनता से चैकिंग की जाने लगी कुछ देर बाद 2 ट्रक कचौरा घाट की तरफ से आते हुए दिखाई दिये. जिन्हे संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी दिखाकर रोकने का इशारा किया. ट्रक चालकों द्वारा दोनों ट्रकों को चौराहे से कुछ दूरी पर रोक लिया गया. जिसमें पीछे वाले ट्रक का चालक रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा एवं पुलिस टीम द्वारा आगे वाले ट्रक चालक को घेरकर पकड लिया गया. उससे ट्रक के प्रपत्र मांगने पर वह प्रपत्र दिखाने में असर्मथ रहा और पुलिस टीम द्वारा दोनों ट्रकों के नम्बर प्लेट एवं चैसिस नम्बर जांचने पर वह भी फर्जी पाये गये.

पुलिस टीम द्वारा पकडे गये ट्रक चालक से ट्रकों के संबंध में पूछताछ करने पर चालक द्वारा बताया गया कि ट्रकों के संबंध में उसे जानकारी नही है.जनपद फिरोजाबाद, आगरा एवं गोंडा के गिरोह द्वारा ट्रकों के चैसिस नंबर व नम्बर प्लेट बदलकर ट्रकों को खरीदने एवं बेचने का काम किया जाता है एवं वह इस ट्रक को भी बेचने के लिये लेकर जा रहा था. उक्त अभियुक्त द्वारा बताये गये गिरोह के बारे में भी पुलिस टीम द्वारा छानबीन की जा रही है.


Tags
Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story