अयोध्या

जिसके पक्ष में होगी टाइटिल उसी के पक्ष में जायगा फैसला -- एडवोकेट वीरेन्द्र

Special Coverage News
12 Nov 2018 2:24 PM GMT
जिसके पक्ष में होगी टाइटिल उसी के पक्ष में जायगा फैसला -- एडवोकेट वीरेन्द्र
x

अयोध्या,राम जन्मभूमि मामले के पक्षकार महंत धर्मदास के सुप्रीम कोर्ट के वकील व् रिटायर्ड न्यायाधीश वीरेन्द्र चौबे का बयान आया है. उन्होंने कहा की दो जजों के बेंच का निर्णय मामला टाइटिल सूट का, जिसके पक्ष में होगी टाइटिल उसी के पक्ष में जायगा फैसला.


एडवोकेट चौबे का दावा किया है कि ना तो सेन्ट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड और न ही निर्मोही अखाडा के पक्ष में टाइटिल सूट सभी सिविल सूट सुप्रीम कोर्ट से ख़ारिज हो चुके है. सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई टालने पर उन्होंने कहा की सुप्रीम कोर्ट समझे मामले को प्राथमिकता कोर्ट की नहीं पक्षकारो की.


कोर्ट का नैतिक दायित्व समय से करे राम मंदिर मामले की सुनवाई. पिछली बेंच में मुकदमा पर प्राथमिकता पर, और कहा की हमारे पास तीन विकल्प है संसद का घेराव,राष्ट्रपति को ज्ञापन. बने स्पेशल बेंच व् सुनवाई न होने पर न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग का विकल्प.

Next Story