अयोध्या

वकील राजीव धवन क्यों बोले ये बात, देश में मुस्लिम नहीं हिंदू बिगाड़ते हैं शांति!

Special Coverage News
28 Nov 2019 4:03 AM GMT
वकील राजीव धवन क्यों बोले ये बात, देश में मुस्लिम नहीं हिंदू बिगाड़ते हैं शांति!
x

नई दिल्ली. अयोध्‍या केस में मुस्लिम पक्ष के वकील रहे राजीव धवन (Rajiv Dhawan) ने विवादित बयान दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, धवन ने कहा कि देश में शांति बिगाड़ने का काम मुलसमान (Muslim) नहीं हिंदू (Hindu) करते हैं. हालांकि बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनके इस बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया.

धवन के विवादित बोल

राजीव धवन अयोध्‍या मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड का केस लड़ रहे थे. धवन ने कहा, 'देश में शांति-सौहार्द हिंदू बिगाड़ते हैं मुस्लिम नहीं. अयोध्‍या केस में मुस्लिमों के साथ अन्याय हुआ है.'

धवन की सफाई

बाद में हंगामा मचने पर धवन ने अपने बयान को लेकर सफाई दी. उन्होंने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा- ये टीवी चैनल की चालाकी है. जब मैं हिंदुओं की बात करता हूं तो इसका मतलब ये नहीं है कि मैं सभी हिंदुओं की बात कर रहा हूं.'

आरएसएस पर भी साधा निशाना

राजीव धवन ने बाद में संघ परिवार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'जब बाबरी मस्जिद को लेकर हिंदू शब्द का इस्तेमाल होता है तो इसका मतलब है संघ परिवार. मैंने कोर्ट में भी कहा कि जिन लोगों ने बाबरी मस्जिद को ढाहा वे लोग हिंदू तालिबान हैं. मैं संघ परिवार के उन लोगों की बात कर रहा हूं जो हिंसा और लिंचिंग करते हैं.'

विवादों से पुराना नाता

बता दें कि राजीव धवन पहले भी विवादों में रहे हैं. 16 अक्टूबर को राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद केस की सुनवाई के आखिरी दिन हिंदू महासभा के वकील विकास सिंह ने जन्मभूमि का नक्शा पेश किया जिसे तुरंत ही अगले पक्ष के वकील राजीव धवन ने फाड़ दिया था.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story