गाजियाबाद

गाजियाबाद के इंदिरापुरम पुलिस से हुई बदमाश की मुठभेड़, पच्चीस हजार का इनामी बदमाश घायल

Special Coverage News
1 Sep 2019 6:29 AM GMT
गाजियाबाद के इंदिरापुरम पुलिस से हुई बदमाश की मुठभेड़, पच्चीस हजार का इनामी बदमाश घायल
x

गाजियाबाद जिले की इंदिरापुरम पुलिस से मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का ईनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसका एक साथी भागने में कामयाब हो गया। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से लूट की एक्टिवा स्कूटी, मोबाइल फोन व अवैध असलहा बरामद किया गया है।

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बीतीरात इंदिरापुरम पुलिस वसुंधरा क्षेत्र में साईं मंदिर के पास चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान टी सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो संदिग्ध बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया और भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें एक बदमाश इमरान उर्फ़ जग्गा पुत्र नत्थू निवासी लोनी, गाजियाबाद गोली लगने से घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। उसका एक साथी नेपाली मुठभेड़ के दौरान भागने में सफल रहा है, उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

बताया गया कि इमरान शातिर किस्म का लुटेरा है। पांच साल से लूट, चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। गत 26 अगस्त को ज्वैलर ललित नागपाल अपनी शॉप बंद कर जा रहे थे। उसी दोरान इमरान और उसके साथियों ने ललित से स्कूटी लूट ली। बताया गया कि वारदात से पहले ये गिरोह वाहन लूटते हैं। रात भी लूटी गई स्कूटी से वारदात करने आए थे और पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

इंदिरापुरम सीओ अंशु जैन ने बताया कि गिरफ्तार इमरान पर दिल्ली, एनसीआर, इंदिरापुरम, लखनऊ में अलीगंज, दिल्ली में सरोजनीनगर व रामाकृष्णपुरम में मामले दर्ज है। इसके खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story