गाजियाबाद

गाजियाबाद पुलिस ने डकैती में वांछित 25 हजार का इनामिया अभियुक्त किया गिरफ्तार

Special Coverage News
30 Aug 2018 8:34 AM GMT
गाजियाबाद पुलिस ने डकैती में वांछित 25 हजार का इनामिया अभियुक्त किया गिरफ्तार
x

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण द्वारा जनपद में चलाए जा रहे इनामियां एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना प्रभारी कवि नगर प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने मुखबिर की सूचना पर डकैती में वांछित 25 हजार का इनामिया अपराधी गिरफ्तार किया.


मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कवि नगर प्रदीप कुमार त्रिपाठी को सूचना प्राप्त हुई कि D -50 गैंग के सरगना मुरसलीम उर्फ मुरली का साथी मय हथियार ALT बस अड्डे पर आने वाला है. इस सूचना पर थाना प्रभारी कवि नगर द्वारा थाने से सबइंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिरोही के नेत्रत्व में एक टीम बनाकर वांछित की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया.

उक्त टीम द्वारा चेकिंग कर ALT बस अड्डा फार्च्यून होटल के पास से एक व्यक्ति को मय तमंचा 315 बोर व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया.जो थाना लिंक रोड के मु.अ.सं. 426/2015 धारा 395 IPC में वांछित चल रहा था. जिसके विरुद्ध न्यायालय से 82/83 crpc की कार्यवाही संपूर्ण हो चुकी थी. अभियुक्त वीरसिंह पुत्र जगदीश निवासी रिस्तल थाना लोनी, गाजियाबाद पर एसएसपी गाजियाबाद द्वारा ₹25000 का पुरस्कार घोषित था.


गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैंने अपने साथियों के साथ वर्ष 2015 में सिल्वर का भरा हुआ ट्रक लूटा था. मेरे अन्य साथी पकड़े गए थे और मैं यहां से भागकर रुड़की जनपद हरिद्वार चला गया था. वहीं पर रहकर फरारी काट रहा था. आज मैं अपने साथियों से मिलकर वापस रुड़की जा रहा था. जहाँ मुझे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया.

Next Story