गाजियाबाद

गाजियाबाद पुलिस ने किया मर्सिडीज कार लूट का 24 घंटे में खुलासा, बीमा के चक्कर में वादी ने खुद ही रची करतूत, गाडी समेत चार गिरफ्तार

Special Coverage News
25 Oct 2019 7:58 AM GMT
गाजियाबाद पुलिस ने किया मर्सिडीज कार लूट का 24 घंटे में खुलासा, बीमा के चक्कर में वादी ने खुद ही रची करतूत, गाडी समेत चार गिरफ्तार
x

गाजियाबाद जिले के थाना निवाड़ी क्षेत्र एक NH 58 पर एक मर्सिडीज गाडी लूटने की बात बीती 23 अक्तूबर की रात में सामने आई. जहां वादी एन थाने में जाकर घटना की पूरी जानकारी दी. चूँकि गाडी लुटने का मामला था तो प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने तुरंत घटना से उच्चाधिकारियों को सूचना देकर खुद घटना के खुलासे में जुट गये.

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी ने तेज तर्रार और इमानदार छवि के अधिकारी एसपी ग्रामीण नीरज जादौन को इस घटना के खुलासे की जिम्मेदारी दी. एसपी ग्रामीण ने थाना प्रभारी के साथ साथ खुद भी मामले को देखा और पल पल की प्रगति रिपोर्ट ली. उसका नतीजा जब सामने आया तो चौकाने वाला था. लेकिन घटना का खुलासा महज चौबीस घंटे में करके पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है.




घटना का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण नीरज जादौन ने बताया कि हनुमान शरण ने अपनी मर्सडीज गाडी लूटने की रिपोर्ट थाना निवाड़ी में दर्ज कराई. मैंने जानकारी मिलते है ततकाल थाना प्रभारी निवाड़ी के निर्देशन में एक टीम गठित कर जल्द से जल्द गाडी बरामद करने की जिम्मेदारी दी. इसके बाद जब पुलिस ने मामले की जांच की तो लुटी हुई गाडी बरामद कर ली. जिसकी नंबर प्लेट बदलकर चलाया जा रहा था.

पुलिस ने जब पकड़े गये आरोपियों से पूंछतांछ की तो पूरा खुलासा हो गया. वादी के मुताबिक हमें गाडी के बीमा को लेने के उद्देश्य से यह घटना कारित की. पुलिस ने हमें चार साथियों समेत माय गाडी चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया.

एसपी ग्रामीण नीरज जादौन ने बताया कि



Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story