गाजियाबाद

तीन फर्जी रोडवेज बसों समेत उनके मालिक और सात व्यक्ति किए गिरफ्तार

Shiv Kumar Mishra
15 Jan 2021 8:26 AM GMT
तीन फर्जी रोडवेज बसों समेत उनके मालिक और सात व्यक्ति किए गिरफ्तार
x
गाजियाबाद पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

गाजियाबाद : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अंतर्गत ऑपरेशन - 420 के तहत थाना लिंक रोड पुलिस, यातायात पुलिस व उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की टीम द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर अवैध तरीके से संचालित की जा रही तीन फर्जी रोडवेज बसों को कौशांबी बस डिपो के पास से बरामद किया गया है. वहीं उनके मालिक, चालक व परिचालक सहित कुल 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक जांच में सामने आया है कि उक्त अभियुक्तगण द्वारा उत्तर प्रदेश परिवहन रोडवेज बसों की तरह ही प्राइवेट बसों पर स्लोगन एवं मोनोग्राम आदि बनाकर कौशांबी रोडवेज बस डिपो के पास से सवारियों को भ्रमित करते हुए आवाज लगाकर बिठा लेते थे.

यात्रीगण सामान्यतः रोडवेज बस में बैठ जाते थे बाद में जब किराए. टिकट की जानकारी करने पर उन्हें पता चलता था कि यह रोडवेज बस नहीं है. बसों के मालिकों चालकों व परिचालकों द्वारा रोडवेज के उसी रंग रूप से संचालित पर यात्रियों को धोखा देकर इनके द्वारा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को आर्थिक हानि पहुंचाई जा रही थी. अवैध लाभ अर्जित* किया जा रहा था सभी अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना लिंक रोड पर मुकदमा अंतर्गत धारा 419 /420 /482 IPC वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

Next Story