गाजियाबाद एसएसपी को मिला धमकी भरा ईमेल

ग़ाज़ियाबाद समेत कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ानी की धमकी मिली है। एसएसपी ग़ाज़ियाबाद को ईमेल पर ग़ाज़ियाबाद ,मेरठ ,शामली रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार मेल में अगले 72 घण्टे में तीनों स्टेशनों को बम से उड़ाने के बारे में लिखा है। धमकी भरे ईमेल के बाद जिले में हाई अलर्ट घोषित किया गया। सूचना के आधार पर एटीएस ,आइबी , एसटीएफ ,यूपी पुलिस ,दिल्ली पुलिस ,जीआरपी और आरपीएफ जांच में जुट गई है।
फिलहाल पूरे जिले में पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चला रखा है, पूरे जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जिले के सभी आला अधिकारी हर पल सतर्कता बरतने का संदेश दे रहे है साथ ही जिले की जनता को भी सहयोग करने की अपील कर रहे है।
Next Story