यूपी पुलिस में तैनात सिपाही के पुत्र को साथियो ने किया प्रताड़ित, डर से कर ली उसने आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

गाज़ियाबाद थाना कविनगर क्षेत्र के शास्त्री नगर में यूपी पुलिस में तैनात सिपाही के पुत्र एल एल बी के छात्र विपिन वर्मा (20) पुत्र वीरेंद्र कुमार ने दिनाक 11/7/2019 की शाम को दो युवती सहित 3 युवको द्वारा प्रताड़ित करने पर फ़ासी लगाकर आत्म हत्या कर ली.
पिता की तरफ से दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि एक युवती तथा उसके तीन साथी नेहा चौधरी अन्नू,अंकुर,और अरुण द्वारा मेरे पुत्र को इतना प्रताड़ित किया गया कि उसको आत्म हत्या करने पर मजबूर कर दिया मारने से पहले म्रतक ने अपने मोबाइल से एक वीडियो भी बनाई है. कविनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.
उधर म्रतक के पिता का आरोप है कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने सिर्फ इसलिए कोई गिरफ़्तारी नहीं की है क्योकि मैं दलित समाज से हूँ और आरोपी ऊची जाति के है. म्रतक के पिता का कहना है अगर जल्द ही गिरफ्तारी नहीं हुई तो आला अधिकारियों से मिलकर सख्त कार्यवाही की मांग करेंगे.