गाजियाबाद

गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी, NCR क्षेत्र में हजारों वाहन चुराने वाले अंतरप्रांतीय 5 वाहन चोर गिरफ्तार

Arun Mishra
31 Jan 2020 7:42 AM GMT
गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी, NCR क्षेत्र में हजारों वाहन चुराने वाले अंतरप्रांतीय 5 वाहन चोर गिरफ्तार
x
सभी अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर हैं। जो सूनसानजगह देखकर रैकी कर वाहन चोरी जैसे अपराध करते हैं

गाजियाबाद : देश की राजधानी दिल्ली से सटे जिला गाजियाबाद में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. गाजियाबाद के थाना खोड़ा पुलिस ने पांच अन्तर प्रान्तीय वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार अभियुक्तों से 14 चोरी की मोटर साइकिल व 1 स्कूटी मय 3 अवैध चाकू नाजायज व 1 कम्पयूटर के उपकरण मय फर्जी कागजात बरामद हुए हैं.

खोड़ा पुलिस को उस समय महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई जब हिंडन नहर पटरी खोड़ा पर वाहन चेकिंग के दौरान पांच शातिर अभियुक्तों को 14 चोरी की मोटरसाइकिल एक स्कूटी फर्जी कागजात व फर्जी नंबर प्लेट, मोहरें, फर्जी कागज़ बनाने के उपकरण तीन अदद नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया.



अपराध करनेका तरीका – सभी अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर हैं। जो सूनसानजगह देखकर रैकी कर वाहन चोरी जैसे अपराध करते हैं तथा फर्जी आधारकार्ड एवं फर्जी आईडी एवं जनपद की सीमा से लगे आस-पास के जनपदो के पंजीयन अधिकारियों फजी मोहर से वाहनो के फर्जी दस्तावेज (रजिस्ट्रेशन, प्रदूषण, इंश्योरेंस, प्रमाण पत्र आधार कार्ड आदि) तैयार करते हैं.

अभियुक्त राकेश कुमार कंप्यूटर एक्सपर्ट है जिसको फजी कागजात तैयार करने के लिए 1000 से 1500 रुपये हिस्से में आते थे. जिसका गैंग लीडर सोनू उर्फ़ कृष्णपालनिवासी किलोड़ा थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद है. ये सारे लोग संगठित होकर अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए संपत्ति सम्बंधित अपराध करते हैं. जिनके बिरुद्ध पूर्व में भी चोरी के अपराध पंजीकृत हैं. अपराधी के अन्य थानों से आपराधिक इतिहास की जानकारी हासिल की जा रही है.

Tags
Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story