गाजियाबाद में स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया

ग़ाज़ियाबाद। इंदिरापुरम के अवंतीबाई पार्क में चलने वाले ओपन स्कूल जया प्रयास हेल्प फाउंडेशन में रविवार को स्पोर्ट्स डे मनाया गया। ज्ञात है कि जया प्रयास हेल्प फाउंडेशन में लगभग 150 गरीब बच्चों और लगभग 50 माताओं को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है।
स्पोर्ट्स डे में बच्चों के साथ साथ बड़ों ने भी विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। रस्सा खींच, मेंढक रेस, बोरा रेस, नींबू रेस, तीन टाँग की रेस जैसी अनेक खेल प्रतियोगिताओं में सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मेहमानों ने भी म्यूजिकल चेयर रेस में आनंद के साथ भाग लिया। स्पोर्ट्स डे का प्रारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। अंत में प्रतियोगिता में विजयी रहे सभी छात्रों को प्राइज दिया गया।
स्कूल की संस्थापक जया बत्रा ने बताया कि समाज के सहयोग से ये स्कूल चल रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस आर एम विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ एस विश्वनाथन रहे।