गाजियाबाद

जिले के टॉप अपराधियों पर जल्द कार्यवाही के लिए एसएसपी ने दिए निर्देश, क्राइम ब्रांच के काम से दिखे असंतुष्ट

Shiv Kumar Mishra
23 Jan 2020 11:21 AM GMT
जिले के टॉप अपराधियों पर जल्द कार्यवाही के लिए एसएसपी ने दिए निर्देश, क्राइम ब्रांच के काम से दिखे असंतुष्ट
x

गाजियाबाद: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा पुलिस लाइन सभागार में जिला पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम, स्वाट टीम व थानों की एसओजी टीम की एक मीटिंग ली गई. जिसमें जिले के टॉप - 50 अपराधियों समेत अन्य अपराधियों पर भी सख्त कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गये .

एसएसपी ने कहा कि अब तक कुल हजार अपराधियों के डोजर भरे जा चुके हैं व उन्हे व्यक्तिगत तौर पर तस्दीक किया जा चुका है. शेष लगभग 9000 अपराधियों के भी डोजईयर शीघ्र पूर्ण करने एवं विभिन्न गैंग का भांडा फोड़ कर कठोरतम कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए गये है.

एसएसपी ने क्राइम ब्रांच से उनके पिछले 15 दिन के आउटपुट के बारे में पूछा गया तो आउटपुट से संतुष्ट ना होने पर एसएसपी ने कड़क रूप से कार्रवाई में तेजी लाने को कहा. इस कार्यवाही से एसएसपी संतुष्ट नहीं दिखे.

बता दें कि गाजियाबाद जनपद का कार्यभार संभालने के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी लगातार पुलिस के पेच कसते नजर आ रहे है. बात चाहे थानों में सफाई को हो या यातायात की सबको खुद जाकर देखना और निर्देश करने की जिम्मेदारी खुद निभा रहे है. पुरानी पुलसिया आदतों को छोड़कर अब जिले में नए कप्तान के मुताबिक़ हर पुलिस कर्मी और अधिकारी को ढालना होगा.

Tags
Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story