गाजियाबाद

विंग कमांडर अभिनंदन ने उड़ाया MiG Bison Aircraft, देखिए ये वीडियो

Special Coverage News
8 Oct 2019 6:56 AM GMT
विंग कमांडर अभिनंदन ने उड़ाया MiG Bison Aircraft, देखिए ये वीडियो
x
विंग कमांडर अभिनंदन ने 87वें आज वायु सेना दिवस पर MiG Bison Aircraft उड़ाया

गाजियाबाद : बालाकोट एयर स्ट्राइक को हीरो रहे विंग कमांडर अभिनंदन ने 87वें आज वायु सेना दिवस पर MiG Bison Aircraft उड़ाया. मिग 21 बाइसन एयरक्राफ्ट से विक्ट्री फार्मेशन बनाया गया था. इस फार्मेशन में 3 मिराज 2000, 2 Su-30MKI fighter aircraft भी थे जिन्होंने बालाकोट स्ट्राइक में हिस्सा लिया था.

बता दें कि आज भारतीय वायु सेना दिवस मनाया जा रहा है. इस साल 87वां एयरफोर्स दिवस मनाया जा रहा है. 8 अक्टूबर 1932 को वायुसेना की स्थापना की गई थी इसीलिए हर साल 8 अक्टूबर वायुसेना दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर तीनों सेना के प्रमुखों ने नई दिल्ली के वॉर मेमोरियल पर जाकर जवानों को श्रद्धांजलि दी.


इस दिन वायुसेना भव्य परेड और एयर शो आयोजित करती है, आज की परेड हिंडन एयरबेस पर की जा रही है.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत को आजादी मिलने से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयर फोर्स (RIAF) कहा जाता था क्योंकि ये ब्रिटिश हुकूमत के अंडर में थी. 1 अप्रैल साल 1933 को वायुसेना के पहले दस्ते का गठन किया गया था, जिसमें 6 RAF-ट्रेंड ऑफिसर और 19 हवाई सिपाहियों को शामिल किया गया था.

भारतीय वायुसेना ने द्वितीय विश्वयुद्ध में अपना शौर्य दिखाया था. आजादी के बाद इसमें से "रॉयल" शब्द हटाकर सिर्फ "इंडियन एयरफोर्स" कर दिया गया.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story