Archived

हरदोई परिवहन विभाग व राजस्व को हर माह डग्गामार बसें लगा रहे हैं लाखों का चूना

हरदोई परिवहन विभाग व राजस्व को हर माह डग्गामार बसें लगा रहे हैं लाखों का चूना
x
किस तरह हरदोई में लग रहा है सरकार को लाखों का चूना

हरदोई परिवहन विभाग व राजस्व को हर माह डग्गामार बसें लाखों का चूना लगा रहीं हैं. हरपालपुर कस्बे से दिल्ली जाने वाली डग्गामार बसें परिवहन विभाग व राजस्व को चूना लगा रहे हैं जबकि बस संचालकों के पास सवारियां के आवागमन का परमिट तक नहीं है.


हरपालपुर कस्बे से प्रत्येक शाम तीन लग्जरी बसें दिल्ली सवारियां ले जाने का काम कर रही हैं यहां तक रोडवेज बस स्टॉप व प्राइवेट बस स्टॉप से भी बस चालक सवारियां ले जा कर परिवहन विभाग के राजस्व को चूना लगा रहे हैं इन बस संचालकों के पास सवारियां ले जाने का परमिट ना होने के बावजूद यहां से दिल्ली तक बेखौफ फर्राटा भरते हैं जानकारी के अनुसार इलाके से करीब 1 सैकड़ा लोग प्रत्येक दिन दिल्ली का सफर करते हैं बस चालक पूरे कस्बे से इन सवारियो को ढूंढ ढूंढ कर अपनी बसों में बैठा कर ले जाते हैं.


स्थानीय पुलिस की सांठगांठ भी इन बसों के संचालन में अहम भूमिका निभाती है, इस खेल में बराबर का हिस्सा स्थानीय पुलिस भी लेती है. दिल्ली से भी सवारी बिठाने के लिए ये लोग यूपी बोर्डर के अंदर कौशाम्बी मेट्रो के आसपास ही सवारी बिठाते है. जिससे दिल्ली पुलिस इन्हें परेशान न करे.

रिपोर्ट- ओम नारायण त्रिवेदी

Next Story