जौनपुर

पूरी ताकत के साथ गठबंधन के प्रत्याशी को चुनाव जिताना होगा: घनश्याम चंद्र खरवार

Special Coverage News
16 April 2019 6:52 AM GMT
पूरी ताकत के साथ गठबंधन के प्रत्याशी को चुनाव जिताना होगा: घनश्याम चंद्र खरवार
x
मुख्य जोन इंचार्ज घनश्याम चंद्र खरवार ने किया गठबंधन के प्रत्याशी की घोषणा

जौनपुर। नगर के होटल रिवर व्यू में बसपा-सपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्णय के क्रम में बहुजन समाज पार्टी के मुख्य जोन इंचार्ज पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार ने जौनपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 73 से गठबंधन के प्रत्याशी श्याम सिंह यादव के नाम की घोषणा किया

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री खरवार ने कहा ​कि वर्तमान लोकसभा चुनाव देश के गरीबों, किसानों, दलितों के सम्मान का चुनाव है। वर्तमान भाजपा सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी देश में नफरत फैला रहे हैं और पुन: सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं। यदि लोकसभा चुनाव में आप चूक गए तो देश व समाज का बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि पूरी ताकत के साथ गठबंधन के प्रत्याशी को चुनाव जिताना होगा। लोकसभा प्रत्याशी श्याम सिंह यादव ने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस दौरान बसपा के मछलीशहर लोकसभा प्रत्याशी टी. राम ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर वाराणसी मंडल के सेक्टर इंचार्ज इंदर राम, मंडल जोन इंचार्ज वाराणसी राम चंद्र गौतम, मंडल जोन इंचार्ज वाराणसी अमरजीत गौतम, पूर्व मंत्री व विधायक जगदीश सोनकर, पूर्व मंत्री व विधायक शैलेंद्र यादव ललई, विधायक सुषमा पटेल, मिर्जा जावेद सुल्तान, प्रभावती पाल, राज नारायण बिन्द, शंभू नाथ कश्यप, पूर्व मंत्री श्रीराम यादव, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन, तनवीर अहमद, लियाकत अंसारी, रामफेर गौतम, श्याम बहादुर पाल, सोचन राम विश्वकर्मा, शकील अहमद, सुशील श्रीवास्तव आदि उपस्थित

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story