कासगंज

फ़र्ज़ी CBI अधिकारी बन नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ .

Special Coverage News
19 Nov 2018 5:28 PM GMT
फ़र्ज़ी CBI अधिकारी बन नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़   .
x

फ़र्ज़ी CBI अधिकारी बन नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का कासगंज पुलिस ने भंडाफोड़ किया. 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किये है. इनके कब्जे से 2 फ़र्ज़ी CBI के आई कार्ड व 4 फ़र्ज़ी आधार कार्ड समेत 1 मोटर साइकिल भी बरामद की गई.

पुलिस अधीक्षक कासगंज अशोक कुमार शुक्ल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एक बड़े केस का खुलासा हुआ. वादी अमन गुप्ता पुत्र धर्मेन्द्र देव गुप्ता निवासी सुदामापुरी थाना गंजडुण्डवारा की सूचना के आधार पर अभियुक्त गण राहुल झा पुत्र प्रकाश झा निवासी फ्लेट 1208 टावर नं.12 रायल हैरीटेज अहमदपुर फरीदाबाद हरियाण , शिव प्रताप पुत्र शैलेन्द्र सौरहा निवासी राजेडीहा राजनूहा जिला संतकबीर नगर द्वारा फर्जी सीबीआई बन कर व सीबीआई के कार्ड दिखाकर व नौकरी दिलाने के नाम पर वादी से 6 लाख रुपये तय करना व 4 लाख रुपये लेने के सम्बन्ध में थाना में दर्ज कराया.


बादी के द्वारा नामजद 2 व्यक्तियों को मुखबिर की सूचना पर नौकरी लगवाने के लिये तय 6 लाख रुपये में से शेष बचे 2 लाख रुपये लेने के लिये आते समय चांडी तिराहे से समय करीब 11.00 बजे गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे एक-2 फर्जी सीबीआई का परिचय पत्र व दो-दो फर्जी आधार कार्ड व एक मो.सा.FZ बिना नम्बर प्लेट की बरामद हुई है. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया


Next Story