Archived

फिर हुई मानवता तार तार, देखते रहे लोग और उसने तोड़ दिया दम, फिर वीडियो किया वायरल

फिर हुई मानवता तार तार, देखते रहे लोग और उसने तोड़ दिया दम, फिर वीडियो किया  वायरल
x

कौशम्बी; आज ही जिले में 108 एम्बुलेंस को उनकी सेवा के लिए सम्मानित किया गया है. पर प्रदेश में सरकार बन्ने के बाद से की एम्बुलेंस पर देर से आने या न आने का आरोप लगता रहा है. हद तो तब हो गई जब सिराथू तहसील के मीरापुर गांव के पास तेज़ रफ़्तार DCM ने सामने से आर ही बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारी. जिससे दोनों बाइक सवार घायल होकर नीचे गिर गए. राहगीरों ने फौरन इसकी जानकारी 108 एम्बुलेन्स को दी परंतु एम्बुलेन्स घंटो बाद भी नही पहुंची.


लगभग 50 मिनट बाद देवीगंज चौकी पुलिस और डायल 100 मौके पर पहुची. जब तक एक घायल अमरेश दम तोड़ चुका था और दूसरा घायल अखलाक एम्बुलेन्स के इंतेज़ार में ज़मीन पर पड़ा चीख रहा था. किसी तरह पुलिस कर्मी ने गंभीर रूप से घायल को आटो रिक्शा में लाद कर अस्पताल पहुंचाया. जिससे एकबार फिर स्वास्थ विभाग पर उंगली उठती है, और उनके काम पर सम्मानित करने पर सवाल उठते है. लोंगो की माने तो यदि समय से एम्बुलेन्स आ जाती तो अमरेश की जान बचाई जा सकती थी. एम्बुलेन्स की लापरवाही के चलते अमरेश की जान गयी .



नितिन अग्रहरी

Next Story