कौशाम्बी

डीएम एसडीएम तहसीलदार का निर्देश करारी थानेदार के ठेंगे पर, योगीराज में न्याय को तरस रहे फरियादी

Shiv Kumar Mishra
23 Jan 2021 9:02 AM GMT
डीएम एसडीएम तहसीलदार का निर्देश करारी थानेदार के ठेंगे पर, योगीराज में न्याय को तरस रहे फरियादी
x
करारी थानेदार के राज में न्याय मांगना हुआ गुनाह

कौशांबी योगीराज में करारी थाना पुलिस से न्याय मांगना अपराध हो गया है जनता सावधान हो जाए यदि करारी थानेदार से न्याय मांगा तो हवालात मिलेगी और करारी थानेदार की तानाशाही पर पुलिस अधिकारी भी विवश दिख रहे हैं आए दिन करारी थानेदार मनमानी तरीके से फरियादियों की आवाज को दबाकर न्याय प्रणाली चलाना चाहते हैं और उनकी मनमानी पर पुलिस अधिकारी अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक और आईजी कप्तान के तमाम निर्देश भी करारी थानेदार के ठेंगे पर है रोज फरियादी आला अधिकारियों के चौखट पर फरियाद कर न्याय मांगते हैं और करारी थानेदार आला अधिकारियों की चौखट पर फरियाद करने वालों से अपनी कुर्सी का खतना समझते हुए न्याय मांगने वाले फरियादियों को ही इसलिए शांति भंग में चालान कर देते हैं कि वह अधिकारियों की चौखट पर जाने के बजाय करारी थानेदार के सामने न्याय मांगने के बजाएं करारी थानेदार की बातों को मानते हुए अपराधियों दबंगों से समझौता कर लें जिससे अपराधियों का हौसला बढ़ा रहे

आखिर कब तक योगीराज में सरकारी तंत्र से न्याय मांगने वाली आम जनता का उत्पीड़न होता रहेगा करारी थानेदार द्वारा अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के तमाम मामलों में आज फिर एक ताजा मामला देखने को मिला है बजहा खुर्रमपुर रकस्वारा निवासी रमेश कुमार दीपक कुमार ने डीएम एसडीएम आदि अधिकारियों के यहां शिकायत कर नाले को खुलवाने की मांग की फरियादी ने जिला अधिकारी से न्याय मांगा वह आदेश करारी थानेदार के पास है फरियादी ने कहा सरकारी भूमि पर बहने वाले पानी को बंद कर दिया गया है सरकारी भूमि सड़क की पटरी को जोत कर दबंगो द्वारा खेत में मिला लिया गया है अंग्रेजो के जमाने के स्कूल को तोड़ कर उसकी जमीन को दबंगो ने कब्जा कर ली है दबंगो द्वारा बंद की गई नाली का पानी खुलवा दिया जाए और सरकारी भूमि को मुक्त किया जाए करारी पुलिस की नजर में इस पर न्याय मांगना गम्भीर अपराध हो गया न्याय मांगने वाले दीपक कुमार को पुलिस ने हवालात में बंद कर दिया

उप जिला अधिकारी मंझनपुर ने भी करारी थानेदार को नाली के बहाव के पानी को बंद करने वालों पर कार्यवाही करने और पानी खुलवाने का आदेश दिया है लेकिन धीरे-धीरे 3 महीने से अधिक बीत जाने के बाद करारी थानेदार आला अधिकारियों के आदेश पर केवल बहानेबाजी टालमटोल कर रही है आज फरियादी जब थाने फिर पहुंचे तो करारी थानेदार ने पानी खुलवाने की डीएम एसडीएम से मांग करने वाले फरियादी दीपक कुमार को ही हवालात में बंद कर दिया आखिर अधिकारियों से भी न्याय मांगना गुनाह है तो आम जनता को अब न्याय कैसे मिलेगा यह योगीराज की पुलिसिया व्यवस्था पर बड़ा सवाल उत्पन्न हो गया है और इस बारे में आला अधिकारियों को करारी थानेदार के कारनामों को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों को शरण देने और न्याय की आवाज दबाने वाले करारी थानेदार पर अधिकारियों को कठोर कार्रवाई करनी होगी तभी न्याय व्यवस्था सुधर सकती है

सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार

Next Story