Archived

यूपी में मुआयना करने गये दलित अधिकारी को नहीं पिलाया पानी

यूपी में मुआयना करने गये दलित अधिकारी को नहीं पिलाया पानी
x

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले में डिप्टी चीफ वेटनरी अधिकारी को दलित होने के कारण पानी न पिलाने के चलते छह लोंगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. जिन लोंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उन लोंगों में 3 ग्राम प्रधान , एक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और एक क्षेत्र पंचायत सदस्य और एक कोटेदार शामिल है. वेटनरी अफसर डॉ सीमा ने बताया कि डीपीआरओ के निर्देश पर 31 जुलाई को विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए मंझनपुर विकास खंड के अंबाबा पुरव गाँव गई थी. वह अपने साथ एक बोतल पानी लेकर भी गई थी.


डॉ सीमा ने बताया कि निरिक्षण देर तक चलने के कारण बोतल में पानी खत्म हो गया था. उन्होंने वहां मौजूद अधिकारीयों और पदाधिकारियों से पानी माँगा. पानी ,मांगने के बाबजूद दलित होने के कारण किसी ने भी उन्हें पानी नहीं पिलाया. उसके कुछ देर बाद उन्होंने ग्रामीणों से पानी माँगा तो उन्होंने भी मना कर दिया. आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Next Story