कौशाम्बी

बीस दिन पूर्व 2 बच्चों की मां गायब, पुलिस नहीं लगा सकी सुराग

Special Coverage News
4 Nov 2019 10:23 AM GMT
बीस दिन पूर्व 2 बच्चों की मां गायब, पुलिस नहीं लगा सकी सुराग
x
गांव की एक महिला की बहन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ब्याही है उसी युवती ने साजिश कर कलावती को बेचकर दो लाख की रकम वसूल ली है

कौशांबी पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव के फूलचंद की बेटी कलावती की शादी गंगा नदी पार हथगवा थाना क्षेत्र में हुई थी कलावती की ससुराल में नहीं बन सकी और उसका पति से संबंध विच्छेद हो क्या जिसके चलते कलावती अपने पिता फूलचंद के घर गौसपुर में रहने लगी कलावती से दो संतानें भी है अचानक 11 अक्टूबर को गांव की अन्य युवतियों के साथ कलावती शौच क्रिया को कहकर घर से बाहर निकली लेकिन कलावती वापस घर नहीं लौटी जिसपर कलावती के पिता ने पूरामुफ्ती पुलिस को मामले की सूचना दी

धीरे धीरे घटना को 25 दिन बीत गए और कलावती का पिता मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस कप्तान की चौखट तक दौड़ने लगा एसपी की फटकार पर पुरामुफ्ती की पुलिस जागी तो लेकिन तहरीर में खेल कर दिया और कलावती के पिता ने बेटी को बेचने के आरोप में जिन युवतियों को नामजद किया था उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बजाय पुरामुफ्ती पुलिस ने कलावती की गुमशुदगी 4 नवंबर आज दर्ज कर लिया इस मामले में आरोपी युवतियों को बचाने का पूरा प्रयास किया गया है

कलावती के गायब होने के बाद उसकी दो मासूम बेटियां अनाथ हो गई हैं यह मामला महिलाओं युवतियों को बेचने से संबंधित बताया जाता है और महिलाओं को बेचने का गैंग भी जिले में सक्रिय है लेकिन महिलाओं के बेचने के मामले में पुलिस गंभीर नहीं है कलावती के पिता का आरोप है कि उसके गांव की एक महिला की बहन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ब्याही है और उसी युवती ने साजिश कर किसी गैर मर्द के हाथ कलावती को बेचकर दो लाख की रकम वसूल ली है

कलावती के गायब होने या बेच लिए जाने के इस मामले में यदि थाना पुलिस ने गहन छानबीन की होती तो जांच परिणाम चौंकाने वाले होते महिलाओं के बेचने वाले गैंग का खुलासा होता लेकिन पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज मामले में पर्दा डालने का प्रयास किया है पुलिस का यह कारनामा जांच का विषय है और पुलिस कप्तान ने पुरामुफ्ती थाने के कोतवाल के इस कारनामे पर यदि जांच कराई तो पूरामुफ्ती कोतवाल की कलाई उजागर होगी और उन्हें दंड भी मिल सकता है लेकिन क्या पूरामुफ्ती थानेदार की कलई को नवागत पुलिस कप्तान संज्ञान लेकर जांच कराएंगे

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story