कुशीनगर

हाटा कोतवाली पुलिस ने तस्करों से मुक्त कराया पांच गोवंश,पिकप बरामद

Special Coverage News
4 Sep 2019 12:03 PM GMT
हाटा कोतवाली पुलिस ने तस्करों से मुक्त कराया पांच  गोवंश,पिकप बरामद
x

कुशीनगर-(सुरेन्द्र) जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक गौरव बंशवाल के पर्यवेक्षण ,क्षेत्राधिकारी कसया के नेतृत्व में आज कोतवाली हाटा पुलिस ने माल वाहक ब्लोरो पिकप पर लाद कर बिहार ले जाये जा रहे पांच गो बंश को तस्करो के हाथ से मुक्त करने में कामयाब हुई है।

पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली तब कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हाटा कमलेश सिह, उप निरीक्षक दीनानाथ यादव, आरक्षी अजय यादव, संदीप गौतम, रामविलाश बिंद को साथ लेकर बाघ नाथ चौराहे पर नेकबन्दी कर ब्लोरो पिकप सख्या यू पी 57 टी 6902 को रोकने का संकेत किया, लेकिन चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दिया, लेकिन पीछे पुलिस की गाड़ी देखकर कुछ दूर पर गाड़ी छोड़ भाग निकला। गाड़ी के तलाशी के दौरान उसमे रस्सी से पैर बंधे तीन रगाय और दो बछड़े बरामद किया गया। मुकामी पुलिस अज्ञात लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर बिधिक कार्यवाही में जुटी है।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story