लखनऊ

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाओं में अब परीक्षार्थी 2 विषयों में फेल होने पर दे सकेंगे कंपार्टमेंट परीक्षा

Special Coverage News
12 Dec 2019 6:02 AM GMT
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाओं में अब परीक्षार्थी 2 विषयों में फेल होने पर दे सकेंगे कंपार्टमेंट परीक्षा
x

यूपी बोर्ड की वर्ष 2020 की इंटरमीडिएट परीक्षा में फेल होने पर परीक्षार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकेंगे।कंपार्टमेंट परीक्षा की सुविधा अभी तक यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में एक विषय में फेल होने वाले परीक्षार्थियों को ही मिलती है।

अब हाईस्कूल व इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाओं में 2 विषयों में फेल होने पर परीक्षार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकेंगे। मार्कशीट पर यह नहीं लिखा जाएगा कि विद्यार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा देकर पास हुआ है।यह जानकारी उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने दी।

लोक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि कंपार्टमेंट परीक्षा की सुविधा देने के इस प्रस्ताव पर जल्द ही शासन की मुहर लगाई जाएगी।यूपी बोर्ड में राष्ट्रीय अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद का पाठ्यक्रम लागू करने के बाद अब परीक्षा के पैटर्न में भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एजुकेशनल की तर्ज पर बदलाव किया जाएगा।उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि कोचिंग संस्थानों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए जल्द कोचिंग अधिनियम बनाया जाएगा।मनमाने ढंग से कोचिंग संस्थान फीस नहीं वसूल सकेंगे।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story