लखनऊ

यूपी में 33 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी सूची

Shiv Kumar Mishra
14 Jan 2020 3:55 AM GMT
यूपी में 33 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी सूची
x
ये बड़े तबादले दो जिलों में कमिश्नरी सिस्टम लागू करने के बाद हुये है.

लखनऊ: प्रदेश सरकार ने सोमवार को लखनऊ व नोएडा में पुलिस कमिश्नर के पद की घोषणा करते हुए इस पद पर एडीजी की तैनाती के साथ ही 33 आईपीएस अधिकारियों का तबादला भी कर दिया।

प्रयागराज में एडीजी जोन के पद पर तैनात सुजीत कुमार पाण्डेय लखनऊ के पहले पुलिस आयुक्त बनाए गए हैं। वहीं मेरठ रेंज के आईजी के पद पर तैनात एडीजी बन चुके आलोक सिंह को नोएडा का पहला नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे जावीद अहमद को डीजी फायर सर्विस बनाया गया है।

नाम कहां से कहां को
सुजीत पाण्डेय एडीजी जोन प्रयागराज पुलिस आयुक्त लखनऊ
नवीन अरोड़ा आईजी डीजीपी मुख्यालय संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था लखनऊ
नीलाब्जा चौधरी आईजी पीएसी लखनऊ संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालय
आलोक सिंह एडीजी/आईजी रेंज मेरठ पुलिस आयुक्त नोएडा
अखिलेश कुमार डीआईजी डीजीपी मुख्यालय संबद्ध अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था नोएडा
श्रीपर्णा गांगुली डीआईजी कारागार प्रशासन ए‌वं सुधार लखनऊ अपर पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालय नोएडा
संदीप सालुंके एडीजी डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध एडीजी तकनीकी सेवाएं
असीम अरुण एडीजी तकनीकी सेवाएं लखनऊ एडीजी-यूपी-112
जय नारायण सिंह एडीजी गोरखपुर परिक्षेत्र एडीजी कानपुर जोन
प्रेम प्रकाश एडीजी कानपुर जोन कानपुर एडीजी प्रयागराज जोन
प्रवीण कुमार आईजी कानून-व्यवस्था डीजीपी मुख्यालय आईजी मेरठ रेंज मेरठ
लव कुमार डीआईजी कारागार प्रशासन एवं सुधार लखनऊ डीआईजी गोरखपुर रेंज
जावीद अहमद डीजी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस डीजी फायर सर्विस
विश्वजीत महापात्रा डीजी फायर सर्विस डीजी रूल्स एवं मैनुअल लखनऊ
जीएल मीना डीजी प्रतीक्षारत डीजी राज्य मानवाधिकार आयोग लखनऊ
डीएल रत्नम डीजी राज्य मानवाधिकार आयोग लखनऊ डीजी पुलिस मानवाधिकार सेल लखनऊ
सर्वश्रेष्ठ तिवारी संबद्ध डीजीपी मुख्यालय डीसीपी लखनऊ
रईस अख्तर एएसपी पीएसी मुख्यालय लखनऊ डीसीपी लखनऊ
चारू निगम एसपी अभिसूचना लखनऊ डीसीपी लखनऊ
दिनेश सिंह एसपी पॉवर कार्पोरेशन लखनऊ डीसीपी लखनऊ
सोमेन वर्मा एसपी क्राइम लखनऊ डीसीपी लखनऊ
शालिनी एसपी यूपी 112 लखनऊ डीसीपी लखनऊ
प्रमोद कुमार तिवारी एसपी रेलवे मुरादाबाद डीसीपी लखनऊ
पूजा यादव एएसपी फतेहपुर डीसीपी लखनऊ
अरुण श्रीवास्तव एसपी वूमेन पॉवर लाइन लखनऊ डीसीपी लखनऊ
ओम प्रकाश सिंह सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर डीसीपी लखनऊ
नितिन तिवारी सेनानायक 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ डीसीपी नोएडा
हरीश चंदर एसपी विशेष जांच लखनऊ डीसीपी नोएडा
बृंदा शुक्ला संबद्ध डीजीपी मुख्यालय डीसीपी नोएडा
संकल्प शर्मा एसपी सुरक्षा लखनऊ डीसीपी नोएडा
मीनाक्षी कात्यान एएसपी सुलतानपुर डीसीपी नोएडा
राजेश कुमार सिंह सेनानायक 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ डीसीपी नोएडा
राजेश एस एसपी प्रशिक्षण एवं सुरक्षा लखनऊ डीसीपी नोएडा

Tags
Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story