लखनऊ

यूपी विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे अखिलेश यादव, बोले- 'उन्नाव रेप पीड़िता को हम न्याय नहीं दे पाए'

Special Coverage News
7 Dec 2019 6:20 AM GMT
यूपी विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे अखिलेश यादव, बोले- उन्नाव रेप पीड़िता को हम न्याय नहीं दे पाए
x
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आग के हवाले की गई पीड़िता की मौत के बाद उसके परिजन से मुलाकात करने के लिए लखनऊ से उन्नाव रवाना हो गईं हैं

लखनऊ : उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में देर रात निधन हो गया। यूपी के पूर्व CM अखिलेश यादव विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि 'सबकी कोशिशों के बाद भी उन्नाव की बेटी की जान नहीं बच पाई। यह हमारे लिए काला दिवस है। एक बेटी जो न्याय मांग रही थी, हम उसे न्याय नहीं दे पाए। यह बीजेपी की सरकार में पहली घटना नहीं है। उन्नाव की घटना का अगर कोई दोषी है, तो वह बीजेपी सरकार है।'

आपको बतादें पीड़िता को गुरुवार को एयरलिफ्ट करके लखनऊ से दिल्ली लाया गया था। पीड़िता का शरीर 95 फीसदी जल चुका था।सफदरजंग अस्पताल के प्रवक्ता ने उन्नाव रेप पीड़िता के निधन की पुष्टि की है।

सफदरजंग अस्पताल के बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट के हेड डॉ. शलभ कुमार ने बताया, 'हमारे बड़े प्रयासों के बावजूद पीड़िता को बचाया नहीं जा सका। शाम में ही उसकी हालत खराब होनी शुरू हो गई थी। रात 11.10 बजे उसे कार्डियक अरेस्‍ट आया। हमने इलाज शुरू किया और उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन रात में 11.40 बजे उसकी मौत हो गई।'

लखनऊ से उन्नाव के लिए निकलीं प्रियंका गांधी

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आग के हवाले की गई पीड़िता की मौत के बाद उसके परिजन से मुलाकात करने के लिए लखनऊ से उन्नाव रवाना हो गईं हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इस बात की जानकरी दी है।



Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story