लखनऊ

सीएम योगी के सख्त आदेश से पुलिस विभाग में हडकम्प, करते दिखें ये काम तो करो तुरंत सस्पेंड

Special Coverage News
20 Oct 2019 4:11 AM GMT
सीएम योगी के सख्त आदेश से पुलिस विभाग में हडकम्प, करते दिखें ये काम तो करो तुरंत सस्पेंड
x
सीम योगी ने कहा कि प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने नवरात्रि और दशहरा का त्योहार सुरक्षित तरीके से संपन्न करवाया.

लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश (UP) की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) काफी सख्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने समीक्षा बैठक में एक बार फिर से पुलिस (Police) के पेंच कसे हैं. बैठक में उन्‍होंने प्रदेश पुलिस को कई निर्देश दिए हैं.

सीएम ने कहा कि बाजारों में त्‍योहार (Festival) के मौके पर लूटपाट (Loot) और छीना-झपटी (Snetching) की घटनाएं न होने पाएं. साथ ही पुलिस की पेट्रोलिंग को बेहतर करने और डायल 100 की गाड़ियों को लगातार संवेदनशील क्षेत्र में गश्‍त करने की सख्‍त हिदायत दी है. यह जानकारी सीएम योगी के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने दी.

सीएम योगी ने कहा कि पुलिस कांस्टेबल के हाथ में मोबाइल के बजाए डंडा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कई बार देखने को मिला है कि ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल मोबाइल पर सोशल मीडिया में व्यस्त रहता है. सीएम योगी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हर कांस्टेबल के हाथ में डंडा अनिवार्य रूप से होना चाहिए, अगर ऐसा नहीं है तो कांस्टेबल के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्‍होंने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मियों को तत्‍काल सस्‍पेंड किया जाए.

अधिकारियों की पीठ भी थपथपाई

सीम योगी ने कहा कि प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने नवरात्रि और दशहरा का त्योहार सुरक्षित तरीके से संपन्न करवाया. उन्होंने कहा कि पर्व और त्योहार मात्र आयोजन नहीं है, बल्कि ये शासन और प्रशासन की कार्यकुशलता और क्षमता को भी प्रदर्शित करते हैं. वहीं, प्रशासन और पुलिस के सकारात्मक सहयोग से पर्व और त्‍योहार को सकुशल संपन करवाया जा सकता है.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story