लखनऊ

पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के बेटे नीरज शेखर राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

Special Coverage News
20 Aug 2019 7:34 AM GMT
पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के बेटे नीरज शेखर राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित
x
जहाँ आज उनका निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हो गया. उसके बाद चुनाव अधिकरी ने उनको निर्वचित होने का प्रमाण पात्र जारी कर दिया.

समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के बेटे नीरज शेखर जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे उन्हें उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित घोषित किया गया है.

राज्यसभा सांसद नीरज शेखर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्र शेखर के बेटे हैं. बलिया लोकसभा से सांसद भी रह चुके है. 2014 के लोकसभा चुनाव में नीरज शेखर लोकसभा चुनाव हार गये थे. उसके बाद हुए राज्यसभा चुनाव में नीरज शेखर को समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा में मनोनीत किया था. अभी बीते लोकसभा चुनाव में जब उनको टिकिट नहीं मिला तो खासे नाराज हो गये थे चूँकि बलिये लोकसभा उनकी पैत्रिक सीट रही है. पूर्व पीएम चन्द्रशेखर लगातार बलिया संसदीय सीट से सांसद रहे थे. उनके निधन के बाद हुए उपचुनाव के बाद नीरज शेखर बलिया के सांसद रहे थे.




इसी नाराजगी के चलते उन्होंने सपा से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद सपा के और कई बड़े नेता भी उनके साथ साथ बीजेपी में शामिल हो गए. अब बीजेपी ने यूपी से राज्यसभा की खाली सीट पर नीरज शेखर को उम्मीदवार बनाया था. जहाँ आज उनका निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हो गया. उसके बाद चुनाव अधिकरी ने उनको निर्वचित होने का प्रमाण पात्र जारी कर दिया.


Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story