लखनऊ

योगी सरकार ने 13 आईएएस और 3 आईपीएस अफसरों का किया तबादला, देखिए- पूरी लिस्ट

Special Coverage News
12 Oct 2019 4:50 AM GMT
योगी सरकार ने 13 आईएएस और 3 आईपीएस अफसरों का किया तबादला, देखिए- पूरी लिस्ट
x
बदायूं के डीएम दिनेश कुमार सिंह का जौनपुर तबादला वहीं, एसपी सिटी गाजियाबाद श्लोक कुमार बने एसपी हमीरपुर..

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. यूपी सरकार ने 13 आईएएस और तीन आईपीएस अफसरों का तबादला किया है. इस फेरबदल में 5 जिलों के डीएम (जिलाधिकारी) भी बदले गए हैं.

कहां किसका तबादला हुआ

-पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक आशुतोष निरंजन को बस्ती का डीएम नियुक्त किया गया है.

-जौनपुर के डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी का भी तबादला किया गया है, उन्हें पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम निदेशक के पद पर तैनात किया गया है.

-बदायूं के डीएम दिनेश कुमार सिंह का तबादला करते हुए उन्हें जौनपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है.

-विशेष सचिव, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के कुमार प्रशांत को बदायूं का डीएम बनाया गया है.

- बस्ती की डीएम माला श्रीवास्तव को उनके पद से हटाकर विशेष सचिव, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग दिया गया है.

-पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक गोविंद राजू एनएस का भी तबादला किया गया है. उन्हें प्रोजेक्ट डायरेक्टर ग्रेटर शारदा क्षेत्र का विकास प्राधिकारी बनाया गया है.

- गाजीपुर के डीएम बालाजी को हटाकर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के प्रबंध निदेशक का पद दिया गया.

- श्रावस्ती के डीएम ओमप्रकाश आर्य का तबादला करके गाजीपुर का डीएम बनाया गया है.

- अपर आयुक्त वाणिज्यकर यीशु रूस्तगी श्रावस्ती को नया डीएम बनाया गया है.

-सूर्यमणि लालचंद को अपर आयुक्त वाणिज्यकर मुख्यालय में अपर आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है.

-अपर खाद्य आयुक्त संतोष कुमार का तबादला करते हुए उन्हें लखनऊ का संभागीय खाद्य नियंत्रक बनाया गया.

- अनिल कुमार अपर आयुक्त खाद्य आयुक्त बनाया गया है.

-विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त अमृत त्रिपाठी का भी तबादला किया गया है, उन्हें विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन बनाया गया.

3 आईपीएस का हुआ तबादला-

सरकार ने तीन आईपीएस और दो पीपीएस अधिकारीयों का ट्रांसफर किया है. जिसमें गाजियाबाद एसपी सिटी आईपीएस श्लोक कुमार को हमीरपुर जिले का एसपी बनाया गया है वहीं हमीरपुर एसपी हेमराज मीणा को बस्ती का एसपी नियुक्त किया है. आपको बतादें बस्ती जिले में बीजेपी नेता की हत्या होने के कारण मुख्यमंत्री योगी ने नाराजगी जाहिर करते हुए BASTIएसपी पंकज कुमार को पुलिस मुख्यालय से सम्बन्ध कर दिया है.

वहीं एसपी सिटी गाजियाबाद के पद पर जनपद बुलंदशहर के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात मनीष कुमार मिश्रा को एसपी सिटी गाजियाबाद बनाया गया है. मनीष कुमार पूर्व में गाजियाबाद में एसपी कंट्रोल रूम के पद पर रह चुके हैं. जबकि पावर कारपोरेशन में तैनात हरेंद्र कुमार को एसपी ग्रामीण बुलंदशहर नियुक्त किया गया है

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story