लखनऊ

जानें यूपी में किस पार्टी ने उतारे कितने मुस्लिम उम्मीदवार?

Special Coverage News
17 April 2019 12:07 PM GMT
जानें यूपी में किस पार्टी ने उतारे कितने मुस्लिम उम्मीदवार?
x

लखनऊ: पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है. दूसरे चरण की वोटिंग 18 अप्रैल को होनी है. लेकिन इससे पहले ही मुसलमान, अली और बजरंगवली को लेकर सियासत शुरु हो गई है. व्यक्तिगत टिप्पणीयों को लेकर भी यूपी की सियासत गर्मा रही है. अब तक अकेले यूपी में ही बसपा सुप्रीमो मायावती, सीएम योगी, सपा नेता आज़म खां और मेनका गांधी पर तो चुनाव आयोग कार्रवाई भी कर चुका है. दो से तीन दिन तक प्रचार करने पर पाबंदी लगा दी गई.



समाजवादी पार्टी (सपा) ने यूपी में 30 लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. लेकिन कुल सीट पर एक प्रतिशत से कुछ थोड़ा सा ज्यादा यानि 4 मुस्लिम उम्मीदवारों पर दांव लगाया है. जबकि 2014 के लोकसभा चुनावों में सपा ने 13 मुस्लिमों को टिकट दिया था.


बसपा की बात करें तो 2014 में बसपा ने 19 मुसलमानों को टिकट देकर उम्मीदवार बनाया था. इस चुनाव में बसपा ने 37 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि 37 में से सिर्फ 5 मुस्लिम उम्मीदवारों पर ही उम्मीद जताई है.


कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस ने यूपी में अभी तक 61 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि कुछ सीट ऐसी हैं जहां सपा के उम्मीदवार जैसे मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, डिम्पल यादव, प्रो. रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव आदि के सामने कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. कांग्रेस ने 61 में से 9 मुसलमानों को टिकट दिया है. बीजेपी ने एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story