लखनऊ

यूपी में अब 100 नंबर नहीं पुलिस सहायता के लिए 112 करें डायल

Special Coverage News
20 Oct 2019 3:38 PM GMT
यूपी में अब 100 नंबर नहीं पुलिस सहायता के लिए 112 करें डायल
x

पुलिस आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 100 अब 26 अक्तूबर से बदल जाएगा। पुलिस आपातकालीन हेल्पलाइन का नया नंबर अब 112 होगा। पूरे उत्तर प्रदेश में इसे लागू कर दिया जाएगा।डीजीपी ओपी सिंह ने सूबे के सभी जिला प्रमुखों के ये निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई देशों में पुलिस आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 स्थापित है। इसी क्रम में भारत सरकार ने पूरे देश में पुलिस आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 स्थापित करने का निर्णय लिया है जिसे चरणवार प्रत्येक राज्य में स्थापित किया जा रहा है।

डीजीपी द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक प्रदेश में अब डायल नंबर 112 कर पुलिस आपातकालीन सहायता प्रदान की जा सकती है। नंबर 112 तकनीकी रूप से काफी उन्नत है। इसे डायल कर पुलिस, फायर, एंबुलेंस व जीवन रक्षक एजेंसियां (जैसे SDRF) की सेवा प्राप्त की जा सकती है। पुलिस आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 डाय़ल करने पर अविलंब सहायता उपलब्ध होने के साथ विधिक निष्कर्ष तक पहुंचाया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त नागरिकों को नये नंबर की नंबर 112 परिवर्तित होने के बारे मे परिचित होने में समय लगेगा इसलिए नंबर 100 पर काल करने पर भी यथावत कॉल मिलेगा औऱ प्रतिक्रिया होगी।





Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story