लखनऊ

यूपी सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक के इन तीस सवालों ने पुलिस महकमे की खोली पोल, विवेक मर्डर पर रो पड़े मंत्री

Special Coverage News
1 Oct 2018 4:14 AM GMT
यूपी सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक के इन तीस सवालों ने पुलिस महकमे की खोली पोल, विवेक मर्डर पर रो पड़े मंत्री
x

उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने विवेक तिवारी हत्याकांड पर उत्तर प्रदेश पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि लखनऊ पुलिस ने किया बहुत गंदा काम. विवेक के मर्डर ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना से पूरी सरकार समेत सबकी किरकिरी हुई है.

मंत्री ब्रजेश पाठक के सवाल

1-लखनऊ पुलिस ने बहुत गंदा काम किया है

2- विवेक मर्डर केस ने अंदर से झकझोरा

3-यूपी के कानून मंत्री का पुलिस पर गंभीर आऱोप

4- लखनऊ पुलिस ने केस खराब कर दिया

5-सना को 17 घंटे कब्जे में क्यों रखा

6-सादे कागज पर दस्तखत लिए गए

7-विवेक मर्डर केस एफआईआर में तथ्यों को मरोड़ा

8-विवेक तिवारी मर्डर केस में लीपापोती

9-इस मामले में किसी को बख्शेंगे नहीं

10-हत्यारे सिपाही की मेजबानी से गलत मैसेज गया

11-दोषी अफसरों के खिलाफ एक्शन के लिए पत्र लिखा

12-कानून मंत्री ने अदालत से भी अपील की फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजा जाए माम

13- मर्डर केस में गड़बड़ी कर केस खराब किया

14-चश्मदीद सना से सादे कागज पर दस्तखत लिए

15- अपने हिसाब से गलत तथ्यों पर FIR लिखी

16- सना के बयान और तहरीर के तथ्य में मेल नहीं

17-17 घंटे तक सना को सबसे अलग रखा

18- मर्डर केस को सेल्फ डिफेंस तक बताया

19-विवेक तिवारी के चरित्र पर भी सवाल उठाए थे

20-हत्यारे सिपाही की फुल मेजबानी हुई थी

21-थाने में इंस्पेक्टर के कमरे में रखा गया था

22-मर्डर केस के साक्ष्य मिटाने की कोशिश हुई

23-पीड़ित परिवार को बड़े अफसरों ने डराया था

24-अब दूसरी एफआईआर लिखने की बात कही

25-एक मर्डर केस में दो एफआईआर क्यों होगी

26-कानूनी तौर पर केस कमजोर करने की साजिश ?

27-एक भी पुलिस अफसर सस्पेंड भी नहीं हुआ

28- ट्रांसगोमती में दो आईपीएस,सीओ तैनात हैं

29-हत्यारे सिपाही को गोदी में लेकर घूमी पुलिस

30-विवेक की पत्नी औऱ बेटियों को इंसाफ कब ?

अब इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने यूपी पुलिस की सभी बैटन को नकार दिया है.

Next Story