Archived

मुरादाबाद में मीट कारोबारियों का प्रदर्शन

मुरादाबाद में मीट व्यापारी
x
मुरादाबाद में मीट व्यापारी
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अवैध फुटकर मीट कारोबार पर लगाई गई पाबन्दी और मुरादाबाद में स्लॉटर हाउस के न होने से अब मीट कारोबारियों का विरोध मुखर हो गया हैं. इन सैकड़ो कारोबारियों ने आज नगर निगम कार्यालय पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारे बाजी की..
उत्तर प्रदेश में गत वर्ष से भाजपा की योगी सरकार द्वारा गई अवैध मीट कटान पर पाबंदी का प्रभाव अब नजर आने लगा हैं. जिले भर से आज सैकड़ो फुटकर मीट कारोबारी मुरादाबाद नगर निगम कार्यालय के सामने जमा हो गए और अपनी मांगों को लेकर नगर निगम जब खिलाफ नारेबाजी करने लगे, इन मीट कारोबारियों की मांग थी. शहर में जो स्लॉटर हाऊस पिछले छः सालो से बंद पीडीए हुआ हैं. उसे दोबारा शुरू कराया जाये.

जिससे कि मीट का काम वैध तरीके से किया जा सके. इनका पूरा जिम्मा नगर निगम का हैं. क्योकि निवर्तमान मेयर ने ही कोर्ट के माध्यम से स्लॉटर हाऊस बन्द कराया था ,और अब छह साल बाद भी उसे मीट कारोबारियों के लिए खोला नही जा रहा हैं , जिसके कारण उनके सामने रोजी रोटी का सवाल खड़ा हो गया हैं , और अब तो पिछले एक साल से पुलिस भी उन्हें परेशान कर रही हैं.

Next Story